नाबालिग युवक का अपहरण
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- May 17, 2025
- 189 views
भिवंडी। शहर के सौदागर मोहल्ला इलाके से एक 16 वर्षीय नाबालिग लड़के के लापता होने का मामला सामने आया है। परिजनों के संदेह के आधार पर भोईवाडा पुलिस ने नाबालिग के अपहरण का मामला दर्ज किया है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, 13 मई 2025 की सुबह करीब 9 बजे अमान तारिक अंसारी काम की तलाश में घर से निकला था और उसके बाद वापस नहीं लौटा। परिजनों ने बताया कि अमान रोजाना की तरह उस दिन भी पास की ऑक्सफोर्ड कंपनी में काम पर जाने के लिए निकला था। काफी देर तक लौटकर न आने पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। आस-पड़ोस और जानकारों से पूछताछ के बाद भी जब उसका कोई पता नहीं चला, तो उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। शिकायत में अमान के पिता ने आशंका जताई है कि कोई अज्ञात व्यक्ति ने उनके बेटे को बहला-फुसलाकर अगवा किया है। पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा137 (2) के तहत मामला दर्ज किया है और आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। जिसकी आगे की जांच सपोनि शैलेश म्हात्रे कर रहे है।


रिपोर्टर