
नासिक-मुंबई हाइवे पर पान और चाइनीज की दुकानों के आड़ में चल रही थी नशे की अवैध बिक्री
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- May 18, 2025
- 238 views
गांजा तस्करी का बड़ा भंडाफोड़, तीन आरोपी गिरफ्तार – 3.71 लाख का माल जब्त
भिवंडी। ठाणे ग्रामीण पुलिस की स्थानीय अपराध शाखा ने भिवंडी तालुका क्षेत्र के येवई इलाके में गांजे की अवैध बिक्री के गोरखधंधे का पर्दाफाश करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने पान की दुकान और चायनीज स्टॉल पर छापा मारते हुए करीब 3 किलो गांजा और नकद राशि समेत कुल 3.71 लाख रुपये का मादक पदार्थ जब्त किया।
गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस उपनिरीक्षक महेश कदम और कांस्टेबल उमेश ठाकरे की टीम को जानकारी मिली थी कि नासिक-मुंबई हाईवे पर येवई में ‘लाला पान दुकान’ और ‘साईनाथ चायनीज दुकान’ के आड़ में गांजा बेचा जा रहा है। सूचना की पुष्टि होते ही भिवंडी तालुका पुलिस स्टेशन और स्थानीय अपराध शाखा की संयुक्त टीम ने देर रात करीब 11 बजे वहां छापा मारा।छापेमारी के दौरान पुलिस ने 2 किलो 979 ग्राम गांजा (कीमत: 59,580 रूपये) और नकद 3,11,950 रूपये बरामद किए। कुल मिलाकर 3,71,950 रूपये का मादक पदार्थ व नकद रकम जब्त की गई। इस कार्रवाई में पुलिस ने मौके से तीन आरोपी रकेश राधेश्याम साहू (40), सूरज शत्रुघ्न पासवान (28) को तत्काल गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान पुलिस ने तीसरे आरोपी बृजेश त्रिभुवन यादव (32) को भी हिरासत में लिया, जो इन दोनों को गांजा की आपूर्ति करता था। इस कार्रवाई का नेतृत्व ठाणे ग्रामीण अधीक्षक डॉ. डी.एस. स्वामी के आदेश और स्थानीय अपराध शाखा के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सुरेश मानेरे के मार्गदर्शन में किया गया। कार्रवाई में मुख्य भूमिका कांस्टेबल उमेश ठाकरे, हनुमान गायकवाड़, सुभाष सोनावणे, भगवान सोनावणे, शशिकांत पाटिल, जीतेंद्र बारके और भिवंडी तालुका पुलिस स्टेशन के संतोष भोई तथा छगन विशे ने निभाई। वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक विलास कदम की उपस्थिति में पंचों के सामने जब्त माल की पंचनामा कर कानूनी प्रक्रिया पूरी की गई। तीनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस इस नेटवर्क के पीछे छिपे अन्य तस्करों की भी जांच में जुटी हुई है।
रिपोर्टर