
वाराणसी में आधी रात मुठभेड़ में बदमाश को लगी गोली:*
- राजेश कुमार शर्मा, उत्तर प्रदेश विशेष संवाददाता
- May 19, 2025
- 116 views
Reporter - Rinku gupta
वाराणसी : मंडुवाडीह इलाके में रविवार की रात 12 बजे पुलिस टीम की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। दोनों ओर से जवाबी फायरिंग हुई जिसमें गो तस्कर को एक गोली लगी। गोलियों की तड़तड़ाहट से आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस टीम ने भागते गोतस्कर को दबोच लिया और उसका नाम पता पूछा। पुलिस और बदमाश के बीच करीब 15 मिनट तक मुठभेड़ चली।
पुलिस की पूछताछ में पता चला कि मुठभेड़ में गिरफ्तार बदमाश इरफान कौशाम्बी का निवासी है। वह लंबे समय से गोतस्करी में संलिप्त है। इसके चलते पुलिस को उसकी तलाश थी और पिछले दिनों ही उस पर 25 हजार का इनाम रखा गया था। आरोपी तस्कर मोहम्मद इरफान के खिलाफ अलग-अलग थानों में 9 मुकदमे दर्ज हैं। इरफान का साथी मोहम्मद लईक मौके से भाग निकला।
कौशांबी जिले के करारी थाने के नयागंज निवासी मोहम्मद इरफान के खिलाफ रोहनिया थाने में दर्ज गैंगस्टर एक्ट के मुकदमे में वांछित था। उसके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट, गोवध निवारण अधिनियम और पशु क्रूरता अधिनियम के तहत वाराणसी, चंदौली, कानपुर नगर और प्रयागराज में नौ मुकदमे दर्ज हैं।
मुठभेड़ की सूचना पर डीसीपी वरुणा प्रमोद कुमार, एसीपी रोहनियां समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटनाक्रम की जानकारी ली। मंडुवाडीह थाना प्रभारी भरत उपाध्याय और उनकी टीम कार्रवाई में शामिल रही। सूचना पर फॉरेंसिक टीम पहुंची और साक्ष्य जुटाए। आरोपी से वाहन और तमंचा बरामद हुआ है। आरोपी को प्राथमिक उपचार देकर उसके घाव पर पट्टी बांधी, इसके बाद इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया।
डीसीपी वरुणा जोन प्रमोद कुमार ने बताया कि मंडुवाडीह थानाध्यक्ष भरत उपाध्याय की टीम ने आपराधिक मामलों का वांछित अभियुक्त मोहम्मद इरफान को दबोच लिया। जब वह अपने साथी प्रयागराज के लोहगरा के निवासी मोहम्मद लईक के साथ बनारस रेलवे स्टेशन से कहीं बाहर भागने की फिराक में था।
मंडुवाडीह थानाध्यक्ष ने जेएफ महात्मा स्कूल नकाईन के पास बाइक सवार दो लोगों को रोकने का प्रयास किया और उस पर सवार बदमाशों ने फायर कर दिया। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में इरफान के बाएं पैर में गोली लगी। उसके साथी मोहम्मद लईक की तलाश में पुलिस टीम कांबिंग कर रही है। इरफान के पास से तमंचा-कारतूस बरामद कर उपचार के लिए उसे अस्पताल भेजा गया है।
रिपोर्टर