
जयनगरा में मेधावी छात्रों का सम्मान समारोह आयोजित
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- May 19, 2025
- 84 views
रोहतास। स्थानीय शिशु संस्कार केंद्र, जयनगरा में सीबीएसई बोर्ड से दसवीं कक्षा उत्तीर्ण छात्रों के सम्मान में भव्य समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन ग्राम पंचायत इंद्रपुरी के माननीय मुखिया श्री उमेश सिंह, शिक्षाविद एवं समाजसेवी ओम जी, सरस्वती विद्या मंदिर तिलौथू के पूर्व प्रधानाचार्य श्री जंगलेश प्रसाद चौरसिया, दिव्यांशु मेमोरियल ट्रस्ट के सदस्य श्री विश्वनाथ सिंह, श्री बलराम उपाध्याय तथा विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री उमेश शुक्ला ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया।
समारोह में विद्यालय की ओर से सफल छात्रों को पुस्तक भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर वक्ताओं ने छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला।
समय का प्रबंधन और अनुशासन सफलता की कुंजी
मुख्य अतिथि शिक्षाविद ओम जी ने अपने प्रेरक संबोधन में कहा कि समय का प्रबंधन और अनुशासन के बल पर जीवन में किसी भी लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। उन्होंने विक्रम बिगहा निवासी अनाथ छात्र देवेंद्र कुमार को उच्च शिक्षा के लिए पूर्ण सहयोग और मार्गदर्शन का आश्वासन भी दिया।
संस्कार और शिक्षा का संगम है यह विद्यालय
पूर्व प्रधानाचार्य श्री जंगलेश प्रसाद चौरसिया ने कहा कि शिशु संस्कार केंद्र जयनगरा प्रारंभ से ही शिक्षा के साथ-साथ नैतिक मूल्यों और संस्कारों को बढ़ावा देता आ रहा है। उन्होंने विद्यार्थियों को महापुरुषों के जीवन से प्रेरणा लेने की सलाह दी और कठिनाइयों से जूझते हुए आगे बढ़ने का संदेश दिया।
उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र
इस वर्ष विद्यालय के कई छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम रोशन किया।
इनमें प्रमुख हैं:
गुलशन कुमार – 96%
प्रिया कुमारी – 92%
देवेंद्र कुमार – 90%
आदित्य वर्मा – 85%
विवेक कुमार – 85%
सचिन कुमार – 81%
अमन सोनी – 80%
प्रधानाचार्य ने जताया आभार
विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री उमेश शुक्ला ने समारोह में पधारे सभी अतिथियों का स्वागत एवं आभार प्रकट करते हुए कहा कि विद्यालय बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने शिक्षकों की कर्तव्यनिष्ठा की प्रशंसा करते हुए अभिभावकों को विश्वास दिलाया कि विद्यालय भविष्य में भी छात्रों को उत्कृष्ट अवसर उपलब्ध कराने हेतु समर्पित रहेगा। उन्होंने सफल छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना भी की।
समारोह में छात्रों के अभिभावक, शिक्षक-शिक्षिकाएं, गणमान्य नागरिक एवं छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
रिपोर्टर