एटीएम में धोखाधड़ी के बाद युवक से मारपीट, मामला दर्ज
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- May 20, 2025
- 184 views
भिवंडी । शहर के नारपोली इलाके में एटीएम से पैसे निकालने के दौरान हुए धोखाधड़ी विवाद में एक युवक के साथ मारपीट की गई। यह घटना तब हुई जब पीड़ित राहुल शेवाले ने अपने खाते से अचानक निकली रकम को लेकर पूछताछ की। जानकारी के अनुसार, संतोष और राहुल अंजुरफाटा स्थित एक एटीएम में पैसे निकालने गया था, जहां आरोपी विकी राज बावले ने उसकी मदद करने के बहाने एटीएम कार्ड बदल दिया और 34,080 रूपये की धोखाधड़ी कर ली। जब संतोष को इस धोखाधड़ी का पता चला, तो उसने आरोपी से इस बारे में सवाल किया।इसके बाद 18 मई को आरोपी विकी ने संतोष और राहुल को बात करने के बहाने बुलाया और वहां उसकी जमकर पिटाई की। संतोष को लाठियों से पीटा गया और सिर पर गंभीर वार किया गया। इस घटना की शिकायत नारपोली पुलिस स्टेशन में दर्ज की गई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी, मारपीट और धमकी देने जैसी धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।


रिपोर्टर