भिवंडी कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग द्वारा कार्यकर्ता मेलावा  कार्यक्रम संपन्न

भिवंडी। भिवंडी शहर के धामणकरनाका स्थित पटेल कम्पाउड परिसर में कार्यकर्ता मेलावा कार्यक्रम रखा गया जिसमें सैकड़ों के सख्या में अल्पसंख्यक समाज द्वारा कांग्रेस कार्यकर्ता की सदस्यता ग्रहण किया । इस अवसर पर महाराष्ट्र प्रदेश अल्पसंख्यक विभाग सचिव परवेज खान ,भिवंडी अल्पसंख्यक विभाग कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष तुफैल फारुकी , भिवंडी शहर महिला कांग्रेस अध्यक्ष रेहाना अंसारी, व उजैफ  अंसारी,अहमद सिद्धाकी, भिवंडी महिला‌ उपाध्यक्ष   शाहजहाँ साहिबा अंसारी, कौसर भाई आदि की भारी सख्या में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित थे । इस अवसर पर परवेज खान (पी के) ने कहा जिस तरह कांग्रेस पार्टी द्वारा राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पार्टी ने विजय प्राप्त की है उसी तरह पुरे देश में कांग्रेस पार्टी की विजय दिलाना है जिस कराण कांग्रेस पार्टी की सरकार बन सकें। उन्होंने ने कहा कि भिवंडी अल्पसंख्यक समाज के लोगों का शहर है समाज द्वारा बढ़चढ कर कांग्रेस पार्टी  को‌ मजबूत बनाने का कार्य किया जाना चाहिए । वही पर इस कार्यक्रम के आयोजक द्वारा आऐ हुए मेहमाने को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट