
पुलिस हवलदार से मारपीट कर वर्दी को पहुंचाया नुकसान, तीन युवकों पर केस दर्ज
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- May 20, 2025
- 337 views
भिवंडी। नारपोली थाना क्षेत्र में एक पुलिस हवलदार के साथ मारपीट उसके वर्दी को नुकसान पहुंचाने का मामला सामने आया है। यह घटना साईनाथ होटल के पास, राम पाटील फिश पॉइंट, रहनाळ गांव में घटी। जब पुलिस हवलदार अपने कर्तव्य पर हाजिर था। पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।
पुलिस के मुताबिक पुलिस हवलदार काशीनाथ ईश्वर राठोड और उनका साथी वार्डन अपने कर्तव्य पर हाजिर थे। इस दरमियान मुशरफ जुबेर अन्सारी (21), साहिल मोहम्मद कमर बिस्ती (21) और जैद जुबेर अन्सारी (20), सभी निवासी गोवंडी, मुंबई ने राठोड से बातचीत के दौरान विवाद किया। आरोपियों ने सरकारी कार्य में बाधा डालते हुए उनके साथ गाली-गलौज और धक्कामुक्की की। इसके बाद सरकारी पहचान पत्र छीनने का प्रयास करते हुए उनके वर्दी को नुकसान पहुंचाया। नारपोली पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 132,352,115(2),3(5) के तहत मामला दर्ज किया है। फिलहाल आरोपी फरार हैं और पुलिस उनकी तलाश में जुटी है।
रिपोर्टर