
भिवंडी में बारिश से पहले मनपा का अलर्ट ! ढलान पर बसे झोपड़े तुरंत हटाएं, वरना होगी कार्रवाई
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- May 22, 2025
- 354 views
भिवंडी। भिवंडी निजामपूर शहर महानगरपालिका ने बारिश से पहले संभावित दुर्घटनाओं को टालने के लिए प्रभाग समिति क्रमांक 2 में स्थित असुरक्षित झोपड़पट्टियों पर सख्त रुख अपनाया है। सहायक आयुक्त माणिक जाधव के नेतृत्व में झोपड़ा विभाग प्रमुख शरद भावर व अनिरुद्ध वाणी इत्यादि ने नवीवस्ती, नेहरू नगर, भादवड़ (साईनगर), किदवई नगर, रहमतपुरा, आज़ाद नगर, शांतिनगर जैसे इलाकों में ढलान या पहाड़ी क्षेत्रों पर बनी झोपड़ियों को गंभीर खतरे की श्रेणी में रखते हुए नोटिस जारी कर दिए हैं।प्रशासन का कहना है कि मानसून में ज़मीन खिसकने या ढलान टूटने की स्थिति में इन झोपड़ियों और घरों के बहने या गिरने की आशंका प्रबल है। ऐसे में वहां रहना जानलेवा साबित हो सकता है। मनपा के अनुसार, कई झोपड़ियां ढलान की धार पर या सीधे ढलान पर बनी हुई हैं, जहां किसी भी समय बड़ा हादसा हो सकता है। सहायक आयुक्त जाधव के अनुसार, जिन घरों को नोटिस दिया गया है, उन्हें तत्काल खाली करने का निर्देश दिया गया है। झोपड़पट्टी विभाग की सर्वे रिपोर्ट के आधार पर यह कार्रवाई की जा रही है। माइकिंग के माध्यम से चेतावनी दी जा रही है, वहीं बैनर लगाकर भी नागरिकों को जागरूक किया जा रहा है।मनपा ने स्पष्ट किया है कि यदि लोग समय रहते स्थान खाली नहीं करते हैं और कोई दुर्घटना होती है, तो उसकी ज़िम्मेदारी संबंधित निवासियों की ही होगी। प्रशासन ने नागरिकों से अपील कि है कि वे सुरक्षा को प्राथमिकता दें और असुरक्षित घरों को खाली कर मनपा के निर्देशों का पालन करें, जिससे मानसून में किसी अनहोनी से बचा जा सके।
रिपोर्टर