किन्नर के घर से 2.30 लाख नकद, गहने और मोबाइल चोरी. तीन युवकों के खिलाफ मामला दर्ज

भिवंडी। शहर के नागांव गायत्रीनगर इलाके में रहने वाली किन्नर रवीना सपकाले के घर में घुसकर तीन युवकों ने करीब 2 लाख 30 हजार रुपये नकद, सोने की ब्रेसलेट और मोबाइल चोरी कर लिया। रवीना की शिकायत पर शांतिनगर पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।पुलिस के मुताबिक, रवीना की दोस्ती घुंघट नगर इलाके के आसिफ तस्लीम अंसारी से हुई थी, जो धीरे-धीरे प्रेम संबंध में बदल गई। आसिफ अक्सर रवीना के घर आता-जाता था। रवीना ने पहले भी कई बार आसिफ और उसके परिवार को आर्थिक मदद दी थी, लेकिन कुछ समय पहले जब रवीना ने पैसे देने से इनकार किया तो आसिफ ने उसके साथ मारपीट की थी। बताया जा रहा है कि हाल ही में आसिफ ने घर बनाने के लिए रवीना से फिर से पैसे मांगे। बुधवार शाम 4 से 6 बजे के बीच आसिफ अंसारी अपने भाइयों आसिफ और कासिम के साथ रवीना के घर पहुंचा और दरवाजे का ताला तोड़कर नकदी, गहने और मोबाइल चुरा लिए।रवीना की शिकायत के आधार पर शांतिनगर पुलिस स्टेशन में तीनों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश जारी है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट