मंत्री विजय शाह के खिलाफ भिवंडी कोर्ट पहुँची कांग्रेस, केस दर्ज व बर्खास्त करने की मांग

भिवंडी। मध्यप्रदेश सरकार में मंत्री विजय शाह के एक कथित आपत्तिजनक बयान को लेकर महाराष्ट्र कांग्रेस ने तीखा विरोध जताते हुए भिवंडी कोर्ट में उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। मंत्री पर आरोप है कि उन्होंने सेना अधिकारी को लेकर जो टिप्पणी की, वह अपमानजनक और भड़काऊ था। प्रदेश कांग्रेस की महासचिव रानी अग्रवाल ने कोर्ट में याचिका दाखिल की है। अग्रवाल का कहना है कि विजय शाह का बयान न केवल देश के सुरक्षाबलों का अपमान है, बल्कि इससे समाज में गलत संदेश भी गया है। उन्होंने इसे राष्ट्रविरोधी मानसिकता करार देते हुए कानूनी कार्रवाई की मांग की।

गौरतलब हो कि ऑपरेशन सिंदूर भारतीय सेना द्वारा पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में चलाया एक मिशन था। जिसमें देश को विजय हासिल हुआ और पाकिस्तान में घुसकर सैन्य बलों ने 100 से ज्यादा आतंकी को ठिकाने पर लगाया और आतंक के काई ठिकाने ध्वस्त कर दिया गया। कर्नल सोफिया और व्योमिक सिंह ने प्रेस वार्ता कर  इस सफलता की देश वासियों को जानकारी दी थी। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि मंत्री विजय शाह ने ब्यान जारी कर कर्नल सोफिया कुरैशी के बारे में आपनजनक टिप्पणी की। जिसके खिलाफ रानी अग्रवाल ने आईपीसी की धारा 196 और 197 के तहत कोर्ट में याचिका दाखिल की है। उन्होंने कहा कि भाजपा को तुरंत ऐसे नेताओं पर कार्रवाई करनी चाहिए, जो देश की एकता और सेना के सम्मान को ठेस पहुंचा रहे है और उन्हें मंत्री पद से हटाया जाए। कांग्रेस ने इस मुद्दे को लेकर आने वाले दिनों में राज्यव्यापी विरोध प्रदर्शन की चेतावनी दी है। अग्रवाल का कहना है कि भाजपा नेताओं के बयानों से देश की संस्थाओं और संविधान को लगातार नुकसान पहुंचाया जा रहा है। इस अवसर पर एडवोकेट फारूक मोमिन, आसिफ आजमी, फिरोज भिवंडी वाला के साथ कई कांग्रेसी मौजूद थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट