
चैनपुर थाना क्षेत्र में हत्या कांड के आरोपी के घर से 11 जिंदा कारतूस बरामद
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- May 26, 2025
- 137 views
जिला संवाददाता संदीप कुमार की रिपोर्ट
कैमूर - जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र में हत्या कांड के आरोपी शौकत अंसारी के घर से पुलिस ने 11 जिंदा कारतूस 0.315 बोर बरामद किए हैं। आरोपी शौकत अंसारी चैनपुर थाना कांड संख्या 293/24 में फरार चल रहा था। पुलिस ने आरोपी के घर पर कुर्की की कार्रवाई की, जिसमें जिंदा कारतूस बरामद किए गए। पुलिस अब आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। गौरतलब है कि शौकत अंसारी पर हत्या का आरोप है और वह लंबे समय से फरार चल रहा था। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास कर रही थी। इस मामले में पुलिस ने बताया कि आरोपी के घर से बरामद जिंदा कारतूस 0.315 बोर के हैं। पुलिस अब आरोपी की गिरफ्तारी के बाद आगे की कार्रवाई करेगी।
रिपोर्टर