
टैक्स वसूली कर्मचारियों पर कार्रवाई न हो – मजदूर यूनियन ने आयुक्त को सौंपा निवेदन
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- May 26, 2025
- 169 views
भिवंडी। भिवंडी-निजामपूर शहर महानगरपालिका के टैक्स वसूली विभाग में कार्यरत कर्मचारियों के हितों की रक्षा के लिए भारतीय कामगार कर्मचारी महासंघ (भिवंडी यूनिट) ने एक बार फिर सक्रिय भूमिका निभाई है। यूनियन ने महानगरपालिका आयुक्त अनमोल सागर को निवेदन पत्र सौंपते हुए टैक्स वसूली कर्मचारियों पर किसी भी प्रकार की अनुशासनात्मक कार्रवाई न करने की मांग की है। यूनियन की ओर से बताया गया कि इससे पहले भी वे छह बार लिखित रूप से इस विषय में निवेदन दे चुके हैं, लेकिन अब तक प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। यूनियन का कहना है कि टैक्स वसूली विभाग में कार्यरत भूभाग लिपिक (क्लर्क) प्रभाग समिति क्रमांक 1 से 5 तक के क्षेत्रों में शनिवार और रविवार जैसे छुट्टी के दिनों में भी टैक्स वसूली का काम कर रहे हैं। इसके बावजूद नागरिकों द्वारा सहयोग नहीं किया जा रहा है, जिससे वसूली की प्रक्रिया प्रभावित हो रही है। निवेदन पत्र में इस बात पर भी प्रकाश डाला गया है कि संबंधित क्षेत्रों में झोपड़पट्टियों (स्लम एरिया) की संख्या अधिक है, जहां के निवासी समय पर टैक्स भुगतान करने में असमर्थ रहते हैं। यूनियन का तर्क है कि केवल वसूली कर्मचारी ही नहीं, बल्कि टैक्स न भरने वाले नागरिक भी इस स्थिति के लिए उतने ही जिम्मेदार हैं। साथ ही, प्रशासन के उच्च अधिकारी भी इस जवाबदेही से अछूते नहीं माने जा सकते। महासंघ अध्यक्ष भानुदास भसाले ने सुझाव दिया है कि जो कर्मचारी वसूली कार्य में लापरवाही बरतते हैं, उन्हें अन्य विभागों में स्थानांतरित कर दिया जाए, और उनकी जगह मुख्यालय में कार्यरत कर्मचारियों की टैक्स वसूली विभाग में नियुक्ति की जाए। यह कदम वसूली कार्य की गति बढ़ाने और जवाबदेही सुनिश्चित करने में मददगार हो सकता है। यूनियन ने साफ किया है कि जो कर्मचारी समर्पित भाव से कार्य कर रहे हैं, उन्हें दंडित करना न्यायसंगत नहीं होगा। इसके बजाय, वसूली में बाधा उत्पन्न करने वाले बाहरी और आंतरिक कारकों की पहचान कर सुधारात्मक उपाय किए जाने चाहिए। भानुदास भसाले ने प्रशासन से आग्रह किया है कि कर्मचारियों के मनोबल को टूटने से बचाने और वसूली प्रक्रिया को सुचारु बनाए रखने के लिए उनकी मांगों पर गंभीरतापूर्वक विचार किया जाए।
रिपोर्टर