शिवसेना ने भिवंडी महानगर पालिका से मांगा तत्काल एक्शन प्लान

श्मशान भूमि और सार्वजनिक सुविधाओं की दुरवस्था पर नाराज़गी

भिवंडी। भिवंडी-निजामपूर महानगरपालिका के प्रभाग क्रमांक 1 में नागरिकों को अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इन समस्याओं को लेकर शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे गट) की ओर से एक प्रतिनिधिमंडल ने सहायक आयुक्त मकसूम शेख को ज्ञापन सौंपा और समस्याओं के समाधान की मांग की।

शिवसेना ठाणे जिल्हा प्रमुख मनोज पांडुरंग गगे ने कहा कि प्रभाग क्रमांक 1 में अधूरे RCC रोड, जगह-जगह पर पड़े गड्ढे, जलनिकासी की खराब व्यवस्था, खुले नाले, अनियमित कचरा संग्रहण, मच्छरों की बढ़ती समस्या, दुर्गंध फैलाता गंदा पानी, अनधिकृत निर्माण, फेरीवालों के कारण ट्रैफिक जाम, फुटपाथों पर अतिक्रमण, स्मशानभूमि व कामवारी नदी की बदहाली जैसी कई गंभीर समस्याएं नागरिकों को परेशान कर रही हैं।प्रतिनिधिमंडल में अमोल चव्हाण, विजय कुंभार, नितीन काठवले, शंकर खामकर, नफीस अंसारी, मुजम्मिल खान, रमेश नाईक, मलंग मुल्ला, मनीष गीरी, वर्षा ठाकरे, नौशेबा अंसारी सहित कई स्थानीय कार्यकर्ता और नागरिक शामिल रहे। ज्ञापन में विशेष रूप से बरसात पूर्व नाले व गटर की सफाई, सड़कों के गड्ढों की मरम्मत, नियमित कचरा उठाना, डेंगू व मलेरिया से बचाव के लिए दवाओं का छिड़काव करना, सार्वजनिक स्थानों की स्वच्छता, जलापूर्ति की व्यवस्था, कामगारों के लिए शौचालय व पानी की सुविधा, बच्चों और वरिष्ठ नागरिकों के लिए उद्यान की व्यवस्था जैसे मुद्दों को उठाया गया। शिवसेना नेताओं ने प्रशासन से इन समस्याओं को "युद्ध स्तर" पर हल करने की मांग की है ताकि नागरिकों को राहत मिल सके। उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि यदि इन मांगों पर शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई, तो नागरिकों में आक्रोश फैल सकता है।सहायक आयुक्त मकसूम शेख ने उन्हें विश्वास दिलाया कि सभी मुद्दों पर गंभीरता से कार्रवाई की जाएगी।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट