फुटपाथ पर नहीं चलेगा धंधा, भिवंडी मनपा की सख्ती से हड़कप

चला बुलडोजर,100 से अधिक ढांचे ध्वस्त


भिवंडी। भिवंडी शहर में फुटपाथ पर कब्जा कर व्यवसाय करने वालों के खिलाफ अब मनपा का बुलडोजर चल पड़ा है। प्रभाग समिति क्रमांक एक के अंतर्गत खंडूपाडा रोड पर हुए अतिक्रमण को लेकर नागरिकों की शिकायत के बाद सोमवार को भिवंडी मनपा प्रशासन ने सख्त कदम उठाते हुए भारी कार्रवाई की।

गौरतलब हो कि खंडूपाडा रोड पर मछली, मुग्गी समेत अन्य सामानों की अनाधिकृत दुकानें फुटपाथ पर लगाई जा रही थीं,जिससे विशेष रूप से शाम के समय सड़क पर भारी भीड़ और यातायात जाम की स्थिति बनती थी। कई बार समझाने और चेतावनी देने के बावजूद जब अतिक्रमण नहीं हटा, तब मनपा ने जेसीबी चलाकर कार्रवाई को अंजाम दिया। स्थानीय नागरिकों ने आयुक्त अनमोल सागर के कार्यालय में इस अवैध कब्जे के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी। इस शिकायत को गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त आयुक्त देवीदास पवार और अतिक्रमण विभाग के उपायुक्त विक्रम दराडे के मार्गदर्शन में, प्रभाग समिति-1 के सहायक आयुक्त मकसूम शेख के नेतृत्व में विशेष अतिक्रमण टीम ने सोमवार को यह कार्यवाही की। अतिक्रमण टीम ने मौके पर पहुंचकर पुलिस बंदोबस्त के बीच जेसीबी मशीन की सहायता से लगभग 100 से अधिक अनाधिकृत दुकानों को हटाया। इस दौरान कुछ दुकानदारों ने कर्मचारियों से बहसबाज़ी की और काम में बाधा डालने की कोशिश भी की, लेकिन शांतिनगर पुलिस की सतर्क मौजूदगी के कारण कोई अप्रिय घटना नहीं घटी। सहायक आयुक्त मकसूम शेख ने बताया कि "फुटपाथ पर कब्जा करने वालों को पहले कई बार समझाया गया था कि वे पीछे खाली जमीन पर दुकान लगाएं, लेकिन निर्देशों का पालन नहीं हुआ। अब चेतावनी दी गई है कि यदि दोबारा फुटपाथ पर कब्जा किया गया, तो संबंधित दुकानदारों पर स्थानीय पुलिस स्टेशन में फौजदारी मुकदमा दर्ज किया जाएगा।"पालिका की इस कार्रवाई से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। जहां कुछ लोग इस सख्ती को सही ठहरा रहे हैं, वहीं कुछ व्यवसायियों में रोष भी है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट