
महिलाओं और पुरूषों के लिए दो दिवसीय मुफ्त कैंसर जांच शिविर का आयोजन
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- May 27, 2025
- 169 views
भिवंडी। भिवंडी-निजामपूर शहर महानगरपालिका के वैद्यकीय आरोग्य विभाग की ओर से नागरिकों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए दो दिवसीय कर्करोग (कैंसर) जांच शिविर का आयोजन किया गया है। यह शिविर 30 मई 2025 को अवचितपाड़ा नागरी आरोग्य केंद्र और 31 मई 2025 को म्हाडा कॉलनी नागरी आरोग्य केंद्र में सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक आयोजित किया जाएगा। इस शिविर में 30 वर्ष से अधिक आयु की महिलाओं के स्तन कैंसर (Breast Cancer) और गर्भाशय मुख कैंसर (Cervical Cancer) की जांच की जाएगी। साथ ही, 30 वर्ष से अधिक आयु के पुरुषों और महिलाओं के मुख कैंसर (Oral Cancer) की भी जांच की जाएगी। जांच और इलाज के लिए राज्य सरकार की ओर से प्रशिक्षित वैद्यकीय पथक (चिकित्सकीय दल) शिविर स्थल पर उपस्थित रहेगा। इस जनहितकारी पहल के लिए भिवंडी महानगरपालिका अंतर्गत कार्यरत नागरी आरोग्य केंद्रों के वैद्यकीय अधिकारी, स्वास्थ्य परिचारिकाएं और आशा वर्कर के माध्यम से जनजागृति (जन जागरूकता) अभियान भी चलाया जा रहा है। भिवंडी- महानगरपालिका के वैद्यकीय आरोग्य अधिकारी, वैद्यकीय आरोग्य विभाग और प्रशासक तथा आयुक्त की ओर से नागरिकों से अपील की गई है कि वे इस शिविर का अधिक से अधिक लाभ उठाएं और समय रहते कैंसर जैसी गंभीर बीमारी की जांच कराएं।
रिपोर्टर