बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार

भिवंडी। ठाणे जिले के भिवंडी शहर स्थित शांतिनगर क्षेत्र में पुलिस ने एक बांग्लादेशी नागरिक को भारत में अवैध रूप से रहने के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान अमीरूल इस्लाम मोहम्मद युसुफ शेख (55) के रूप में हुई है। वह पिछले कुछ समय से भिवंडी के नारायण कंपाउंड, फडोले नगर इलाके में किराए रहकर नौकरी कर रहा था। यह मामला बुधवार, 29 मई की रात 12 बजे उजागर हुआ, जब शांतिनगर पुलिस को सूचना मिली कि एक संदिग्ध व्यक्ति बिना वैध दस्तावेज़ के सुभाष नगर, रायल अपार्टमेंट के एक कमरे में निवास कर रहा है। पुलिस की कार्रवाई के बाद यह पुष्टि हुई कि आरोपी के पास भारत सरकार द्वारा जारी कोई वैध नागरिकता या वीज़ा दस्तावेज नहीं है। इसके चलते आरोपी के खिलाफ विदेशी नागरिक आदेश सन 1948 के परिच्छेद 3(1),3(2),3(3), 14(अ) सहित भारत में विदेशी अधिनियम 1967 के कलम 12(अ), विदेशी ( रिपोर्ट टू पुलिस) आदेश सन 1971 के कलम  सहित अन्य धाराओं कड तहत केस दर्ज किया गया है।  शिकायतत पोलीस हवलदार गणेश बबन काले द्वारा दर्ज कराई गई। पुलिस ने मौके से मोबाइल और अन्य दस्तावेज जब्त किए हैं और यह भी जांच की जा रही है कि आरोपी भारत में किसके माध्यम से आया तथा किस उद्देश्य से यहां रह रहा था। सहायक पुलिस निरीक्षक योगेश गायकर  मामले की गहन जांच कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट