मासूमो के लापता होने का सिलसिला जारी

एक दिन में फिर दो नाबालिग लापता


भिवंडी। शहर में नाबालिगो की सुरक्षा को लेकर फिर एक बार चिंता जताई जा रही है, जब दो अलग-अलग मामलों में एक मासूम लडकी व लडके के लापता होने की घटना सामने आई है। नारपोली और निजामपुरा पुलिस ने दोनों मामलों में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।पुलिस के मुताबिक़ साठेनगर निवासी गंगा श्याले दुबे (उम्र 22) नामक महिला ने अज्ञात व्यक्ति पर आरोप लगाया कि  उसका 12 वर्षीय हेंमत शामले दुबे को  बहला-फुसला कर कहीं ले गया। घटना दोपहर 12 बजे बंजार गली, साठेमगर  में हुई थी। शिकायत में कहा गया है कि युवक महिला को किसी अज्ञात स्थान पर ले गया, जिससे उसका कोई संपर्क नहीं हो पा रहा है। पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 137(2) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दूसरा मामला निजामपुरा पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया, जहाँ 6 साल की मासूम बच्ची 28 मई की शाम करीब 5 बजे से गायब है। बच्ची की मां ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि बच्ची सुबह घर के बाहर खेल रही थी और अचानक लापता हो गई। शुरुआती छानबीन में यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि बच्ची खुद चली गई या किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा ले जाई गई। पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर बच्ची की तलाश शुरू कर दी है। दोनों मामलों ने स्थानीय लोगों को चिंतित कर दिया है। पुलिस टीमों ने सीसीटीवी फुटेज खंगालने और आस-पास के लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है। दोनों ही मामलों में फिलहाल कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है, लेकिन पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट