
लोक हिंद पार्टी ने शुरू किया सफाई अभियान, कहा – “सफाई आधा ईमान है”
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- May 30, 2025
- 283 views
भिवंडी। “सफाई आधा ईमान है। हमें अपना आधा ईमान नगरपालिका के सफाई कर्मचारियों के भरोसे नहीं छोड़ना है।” — यह संदेश देते हुए लोक हिंद पार्टी के अध्यक्ष बदीउज़्ज़मान खान ने भिवंडी के वार्ड क्रमांक 16 में एक विशेष स्वच्छता अभियान की शुरुआत की।
यह अभियान वार्ड अध्यक्ष मुसवविर खान के नेतृत्व में और भिवंडी-निजामपुर नगरपालिका स्वच्छता विभाग के सहयोग से चलाया गया। लंबे समय से क्षेत्र में साफ-सफाई न होने के कारण नागरिकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था, जिसे देखते हुए मुसवविर खान ने खुद मोर्चा संभाला और अपनी टीम के साथ सफाई कार्य में जुट गए। मुसवविर खान ने कहा, “जब तक हम स्वयं सफाई के लिए आगे नहीं आएंगे, तब तक नगरपालिका से अपेक्षित परिणाम नहीं मिलेंगे। हमें युवाओं को प्रशिक्षित कर नगरपालिका के साथ मिलकर काम करना होगा और सफाई कर्मचारियों का मनोबल भी बढ़ाना होगा।” अभियान में लोक हिंद पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं अध्यक्ष बदीउज़्ज़मान खान, यूथ प्रेसिडेंट मसूद मोमिन, सैफ अंसारी, आसिफ खान (क्लीनेक्स), शमा सोहेल पठान, रिजवान शेख, अब्दुर्रहमान, नाज़िम अंसारी, फहीम खान, मुश्ताक मोमिन, डॉ. शकील शेख, अनवारुल हक, शाहिद शेख, सोहेल बेग, अल्ताफ अंसारी और डॉ. असद अंसारी सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।नगरपालिका की ओर से आरोग्य निरीक्षक लिलाधर जाधव और अतिश तपासे भी उपस्थित रहे और उन्होंने अभियान को अपना समर्थन दिया। लोक हिंद पार्टी ने ऐलान किया है कि यह अभियान केवल एक वार्ड तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि इसे पूरे शहर में चलाया जाएगा ताकि स्वच्छता को लेकर जागरूकता और जनभागीदारी को प्रोत्साहन मिल सके। शहरवासियों ने पार्टी के इस सामाजिक पहल का खुले दिल से स्वागत किया और उम्मीद जताई कि इससे स्वच्छ भिवंडी की दिशा में ठोस पहल होगी।
रिपोर्टर