बस ड्राइवर पर जानलेवा हमला, पुरानी रंजिश में मारपीट कर किया जख्मी

भिवंडी। भिवंडी शहर के कल्याण रोड स्थित वेलकम होटल के पास सोमवार रात एक बस ड्राइवर पर जानलेवा हमला किया गया। घटना में घायल हुए व्यक्ति की पहचान समद अनवर शेख (34) के रूप में हुई है, जो पेशे से बस चालक हैं और सोलापूर चाल, सईद कंपाउंड, भिवंडी में रहते हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार, आरोपी सज्जाद शमीम शेख और तीन अन्य अज्ञात व्यक्तियों के साथ मिलकर पीड़ित समद शेख पर उस समय हमला किया जब वे काम से लौट रहे थे। बताया जा रहा है कि समद और सज्जाद के बीच पहले से मनमुटाव था, और आरोपी ने पहले भी उन्हें धमकी दी थी। गुरूवार रात करीब 9:15 बजे समद शेख जब वेलकम होटल के पास पहुंचे, तो सज्जाद और उसके साथियों ने अचानक उन पर हमला कर दिया। शिकायतकर्ता ने बताया कि यह हमला पुरानी रंजिश के चलते किया गया और जान से मारने की नीयत से लाठी और अन्य हथियारों से वार किया गया, जिससे समद गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया। भिवंडी शहर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता के विभिन्न धाराओं  के तहत मामला दर्ज किया है। भिवंडी शहर पुलिस मामले की जांच कर रही है और हमलावरों की तलाश जारी है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट