
दरगाह रोड से ईदगाह तक चला बुलडोजर। फुटपाथ अतिक्रमण पर मनपा की कर्रवाई से मचा हड़कंप
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- May 30, 2025
- 237 views
भिवंडी।भिवंडी- निजामपुर शहर महानगरपालिका प्रशासन ने शुक्रवार को दरगाह रोड से लेकर ईदगाह तक अवैध अतिक्रमण पर बड़ी कार्रवाई करते हुए फुटपाथ पर कब्जा जमाए अस्थायी दुकानदारों व ठेले वालों पर बुलडोजर चला दिया। यह कार्रवाई प्रभाग समिति क्रमांक 4 के सीमा क्षेत्र में की गई, जहां लंबे समय से व्यवसायिक अतिक्रमण के कारण आम लोगों को सड़क पर चलने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था।मनपा आयुक्त अनमोल सागर, अतिरिक्त आयुक्त देवीदास पवार और अतिक्रमण विभाग के उपायुक्त विक्रम दराड़े के निर्देशानुसार, सहायक आयुक्त गिरीष घोष्टेकर के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाओ मुहिम चलाई गई। कार्रवाई में मनपा की अतिक्रमण विरोधी टीम, सुरक्षा कर्मी और बुलडोजर के साथ मौके पर पहुंचे और सड़क के दोनों ओर से अवैध ठेले, टपरी व दुकानों को हटाया गया। सुबह-सुबह अचानक शुरू हुई कार्रवाई से अतिक्रमणकारियों में अफरा-तफरी मच गई। कई लोग अपने ठेले और सामान हटाने में जुट गए, लेकिन मनपा की टीम ने किसी को भी मोहलत नहीं दी। जहां आम नागरिकों ने इस कार्रवाई का स्वागत किया है, वहीं कुछ दुकानदारों ने प्रशासन की इस कार्यवाही को कठोर बताते हुए विरोध भी दर्ज कराया है। दुकानदारों का कहना है कि उन्हें वैकल्पिक व्यवस्था दिए बिना रोजगार छीना जा रहा है।मनपा सूत्रों के अनुसार, शहर के अन्य हिस्सों में भी जल्द ही इसी तरह की कार्रवाई की जाएगी। अतिक्रमण हटाने की यह मुहिम आने वाले दिनों में और तेज होने की उम्मीद जताई जा रही है।
“फुटपाथ पब्लिक की है, निजी दुकान नहीं” – गिरीष घोष्टेकर ( सहायक आयुक्त प्रभाग समिति क्रमांक 4
सहायक आयुक्त गिरीष घोष्टेकर ने स्पष्ट शब्दों में कहा “फुटपाथ नागरिकों की सुविधा के लिए होते हैं, न कि किसी के व्यवसाय के लिए। अतिक्रमण और अवैध निर्माण अब बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”
रिपोर्टर