साझेदारी के नाम पर 4.16 करोड़ की ठगी तीन पर FIR

भिवंडी। साझेदारी में व्यापार करने का झांसा देकर करोड़ों रुपये की ठगी करने के आरोप में नारपोली पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। यह कार्रवाई मुंबई परेल निवासी राकेश राधेश्याम सिंह की शिकायत पर की गई है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मीरारोड़ निवासी किरण गिरीष कौशिक, कुणाल गिरीष कोशिक और वंदना सुजित सिंह ने शिकायतकर्ता की पत्नी पूनम राकेश सिंह को झूठे विश्वास में लेकर भिवंडी के राजलक्ष्मी कॉम्प्लेक्स काल्हेर में खिड़की व दरवाजे के परदा बनाने की फैक्ट्री चलाने का प्रस्ताव दिया और आरोपियों ने विश्वास दिलाया कि वे फैक्ट्री का संचालन एक संगठित रूप से करेंगे और मुनाफे का हिस्सा 10 प्रतिशत देंगे। इसके लिए पूनम सिंह ने 2 करोड़ 66 लाख 48 हजार रूपये में अपना मकान गिरवी रखा।  यही नहीं दगाबाजों ने उन्हें कंपनी का भागीदार बताकर, फर्जी कागज़ पत्र की सहायता से काई फाइनेश कंपनियां और बैकों से 1.10 करोड़ रूपये कर्ज भी ले लिया। मगर फैक्ट्री से संबंधित कोई वैध दस्तावेज न दिए गए और न ही कोई लाभांश प्रदान किया गया। जब शिकायतकर्ता ने धन वापसी की मांग की तो उन्हें धमकाया गया और रकम लौटाने से इंकार कर दिया गया। पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 406,419,420, 422,465,469,506,120(ब) और 34 के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है। इस प्रकरण की जांच  पुलिस निरीक्षक प्रमोद कुंभार के मार्गदर्शन में की जा रही है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट