
वाराला तालाब की सफाई पर उठे सवाल, नागरिकों में रोष
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jun 03, 2025
- 361 views
भिवंडी। शहर के वाराला तालाब में व्याप्त गंदगी और दुर्गंध से नागरिकों की समस्याएं बढ़ गई हैं।इस गंभीर मुद्दे को लेकर महानगरपालिका स्थायी समिति के पूर्व वरिष्ठ सदस्य संतोष एम. शेट्टी ने पालिका आयुक्त को पत्र लिखकर त्वरित कार्रवाई की मांग की है। पत्र में बताया गया है कि वार्ड क्रमांक 17 अंतर्गत वराला तालाब वर्षों से साफ-सफाई और देखरेख के अभाव में बदहाल स्थिति में हैं। इसी तालाब से दररोज 2.0 एम.एल.डी.पानी नागरिकों के लिए सप्लाई किया जाता है। तालाब की सफाई ना होने से पानी का रंग हरा हो चुका है। तालाब की सफाई ना होने से जलप्रदूषण और दुर्गंध की स्थिति गंभीर होती जा रही है। प्रदूषण युक्त पानी का सेवन करने से नागरिकों में अनेक बीमारियां से संक्रमित होने की संभावनाएं प्रबल हो चुकी है। शेट्टी ने अपने पत्र में प्रशासन से मांग की है कि तालाबों की नियमित सफाई, कीटनाशक दवाओं का छिड़काव और पर्यावरणीय संतुलन बनाए रखने के लिए जरूरी कदम तत्काल उठाए जाएं। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि प्रशासन द्वारा समय रहते कोई कार्रवाई नहीं की गई, तो स्थिति और भी भयावह हो सकती है।
रिपोर्टर