कंटेनर की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत, चालक के खिलाफ मामला दर्ज

रात के समय कंटेनर से टकराकर गिरा युवक, अस्पताल में दम तोड़ा


भिवंडी। भिवंडी बायपास राजनोली नाके के पास सोमवार देर रात एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें एक 32 वर्षीय युवक की जान चली गई। यह घटना भिवंडी बायपास रोड रिक्शा स्टैंड के पास घटी, जहां एक तेज़ रफ्तार कंटेनर ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। जानकारी के मुताबिक, मृतक की पहचान उमा शंकर महेश शर्मा ( 32) के रूप में हुई है, जो मूल रूप से सिद्धार्थ नगर, उत्तर प्रदेश के निवासी थे और वर्तमान में भिवंडी के न्यु टावरे कंपाउड इलाके में रहते थे।  हादसा उस समय हुआ जब कंटेनर क्रमांक GJ-15-AX-3627 का चालक वाहन लेकर नाशिक से ठाणे की ओर जा रहा था। रात लगभग 12:30 बजे बायपास रोड के पास महेश शर्मा बाइक से राजनोली की ओर जा रहे थे। इसी दौरान कंटेनर ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। हादसे के बाद गंभीर रूप से घायल महेश शर्मा को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गी। वही पर ड्राइवर ने इस हादसे के बाद अपना कंटेनर छोड़ कर भाग निकला। इस संबंध में कोनगांव पुलिस स्टेशन में कंटेनर चालक के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 106(1).281 तथा मोटर वाहन अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी चालक फरार है और उसकी तलाश जारी है। इस घटना की आगे की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक वैभव चुंबले कर रहे हैं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट