शमशान भूमि की बदहाल स्थिति पर नवदुर्गा बाल मित्र मंडल ने जताई चिंता

मरम्मत की मांग को लेकर प्रशासन को सौंपा निवेदन

भिवंडी। शहर के शांतिनगर रहतपुर क्षेत्र में स्थित हिन्दू शमशान भूमि की जर्जर अवस्था को लेकर नवदुर्गा बाल मित्र मंडल ने पालिका आयुक्त को एक लिखित निवेदन सौंपा है। मंडल के अध्यक्ष संतोष कुमार राय के नेतृत्व में दिए गए इस निवेदन में शमशान भूमि की मरम्मत, स्वच्छता और मूलभूत सुविधाओं को तत्काल उपलब्ध कराने की मांग की गई है।

निवेदन में कहा गया है कि उक्त शमशान भूमि हिन्दू समाज के अंतिम संस्कार हेतु उपयोग में लाई जाती है, लेकिन वहां की वर्तमान स्थिति अत्यंत दयनीय है। भूमि पर चारों ओर गंदगी फैली हुई है, प्रवेश द्वार और आसपास की दीवारें टूटी हुई हैं, जिससे क्षेत्र की गरिमा को ठेस पहुंच रही है। मंडल के अध्यक्ष राय ने पालिका आयुक्त से मांग की है कि शमशान भूमि परिसर की साफ-सफाई कर नियमित रूप से स्वच्छता बनाए रखी जाए। परिसर में टूटी हुई दीवारों और प्रवेश द्वार की मरम्मत कर संरचना को सुरक्षित किया जाए। अंतिम संस्कार के समय उपयोग में आने वाली आवश्यक सुविधाएं (पानी, प्रकाश, छाया आदि) तत्काल उपलब्ध कराई जाएं। सुरक्षा के लिए परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं और मुख्य द्वार पर निगरानी व्यवस्था की जाए। भविष्य में शमशान भूमि की गरिमा और धार्मिक मर्यादा बनी रहे, इसके लिए प्रशासन ठोस कदम उठाए। 

यही नहीं कुछ लोगों मे इस श्मशान भूमि में बकरी बांधना शुरू कर दिया है, आसपास के छोटे बच्चे इस परिसर में शौच करने के लिए आते है। मुर्गी की जाली रखी गई है। गजेडी लोग श्मशान भूमि में गांजा पीते हैं। श्मशान भूमि का बांधकाम जर्जर अवस्था में है। ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।मंडल के अध्यक्ष राय ने यह भी कहा कि यह निवेदन किसी राजनैतिक विरोध या धार्मिक आयोजन के खिलाफ नहीं है, बल्कि समाज की एक आवश्यक आवश्यकता को लेकर सौंपा गया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट