डीएम की अध्यक्षता में अनुकंपा समिति की बैठक संपन्न


रोहतास ।जिला पदाधिकारी उदिता सिंह रोहतास की अध्यक्षता में जिला स्तरीय चयन समिति (अनुकम्पा समिति) की बैठक में अनुकम्पा के आधार पर जन वितरण प्रणाली की दुकान की अनुज्ञप्ति निर्गत करने के संबंध में महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये है। इस बैठक में कुल-09 प्रस्तावो पर चर्चा की गयी जिसमें कुल-04 प्रस्तावों का स्वीकृति प्रदान की गयी। षेश 05 प्रस्तावों पर पुर्नविचार करने हेतु संबंधित अनुमण्डल पदाधिकारी को जाँच प्रतिवेदन समर्पित करने हेतु वापस करने का निर्णय लिया गया। इस बैठक में उप विकास आयुक्त, रोहतास, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, अनुमण्डल पदाधिकारी, डिहरी, अनुमण्डल पदाधिकारी, बिक्रमगंज, अनुमण्डल पदाधिकारी, सासाराम, जिला सहकारिता पदाधिकारी, रोहतास एवं जिला पंचायत राज पदाधिकारी, रोहतास उपस्थित रहे। जिला पदाधिकारी, रोहतास द्वारा बताया गया कि संबंधित पंचायतों में उचित मूल्य की दुकानों नई अनुज्ञप्ति निर्गत होने पर खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग, बिहार, पटना के द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ जरूरत मंद लाभुको तक और अधिक सुलभ तरीके से किया जा सकेगा।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट