अति धोकादायक बिल्डिंग पर कार्रवाई, बिजली और पानी कनेक्शन कटे

भिवंडी। भिवंडी मनपा के प्रभाग समिति क्रमांक 5 के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र में स्थित अत्यंत जर्जर और ‘सी-1’ श्रेणी में दर्ज की गई खतरनाक इमारत पर आज, 13 जून को मनपा प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई की। यादव निवास (घर नंबर 94), गुरुदेव होटल के पीछे स्थित इस तीन मंजिला खतरनाक इमारत में रहने वालों को चेतावनी देने के बाद, आखिरकार आज दोपहर 12 बजे प्रशासन ने निजामपुरा पुलिस की उपस्थिति में वहां के बिजली और पानी कनेक्शन काट दिए। इस कार्रवाई के दौरान टोरेंटो पावर कंपनी और मनपा के पाणीपुरवठा विभाग के कर्मचारियों की मौजूदगी में इमारत के 27 बिजली मीटर और 12 पानी के नल कनेक्शन काटे गए। यह कार्यवाही मनपा के सहायक आयुक्त बालाराम जाधव के निर्देश पर और बीट निरीक्षक हनुमान म्हात्रे के निगरानी में संपन्न हुई।  बताया जा रहा है कि यह इमारत वर्षों पुरानी और कमजोर हो चुकी है, और मनपा द्वारा इसे 'सी-1' (अति धोकादायक) वर्ग में सूचीबद्ध किया गया था। बरसात का मौसम शुरू होते ही ऐसी कमजोर इमारतों के गिरने का खतरा बढ़ जाता है, इसलिए मनपा प्रशासन ने पहले ही नोटिस देकर सभी रहवासियों को समय रहते खाली करने का आदेश दिया था। बावजूद इसके कुछ लोग अब भी इस इमारत में रह रहे थे। सहायक आयुक्त बालाराम जाधव ने बताया कि जानमाल की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए यह कार्रवाई की गई है। उन्होंने रहवासियों से अपील की है कि वे समय रहते ऐसी खतरनाक इमारतों को खाली करें और प्रशासन का सहयोग करें, ताकि किसी अप्रिय घटना से बचा जा सके।स्थानीय नागरिकों ने इस कार्यवाही को आवश्यक और समय पर उठाया गया कदम बताया है, लेकिन कुछ निवासियों ने वैकल्पिक व्यवस्था की मांग करते हुए कहा कि उन्हें तत्काल पुनर्वास योजना के अंतर्गत मदद दी जाए।भिवंडी जैसे घनी आबादी वाले क्षेत्रों में जर्जर इमारतों की संख्या लगातार बढ़ रही है। प्रशासन द्वारा समय-समय पर की जा रही कार्रवाई से जहां एक ओर सुरक्षा सुनिश्चित की जा रही है, वहीं दूसरी ओर बेघर हो रहे लोगों के पुनर्वास की समस्या भी गहराती जा रही है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट