
1.43 लाख रुपये की बिजली चोरी का मामला दर्ज
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jun 17, 2025
- 286 views
भिवंडी। शहर के तांडेल मोहल्ला क्षेत्र में टोरेंट पॉवर ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बिजली चोरी के एक मामले का खुलासा किया है। कंपनी के उड़ान दस्ते ने दो लोगों के खिलाफ 1,43,534 रूपये की बिजली चोरी का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है।
पुलिस के मुताबिक टोरेंट पॉवर कंपनी के एक्जीक्यूटिव कर्मचारी रितिक कुमार संजय झा ने शिकायत में बताया कि शहर के तांडेल मोहल्ला, मेमन मस्जिद के पास स्थित घर नं. 30/1 में मकान मालिक पनवेलकर फारदीन इब्राहिम और बाशीद बुबेरे ने अवैध रूप से बिजली का उपयोग कर रहे थे। शिकायत के अनुसार, बिना किसी मीटर के सीधे केबल जोड़कर विद्युत आपूर्ति का उपयोग कर टोरेंट पॉवर कंपनी का 5860. यूनिट बिजली चोरी करते हुए 1,43,534.40 रुपये का नुकसान पहुँचाया गया। पुलिस ने इस मामले में दोनों के खिलाफ विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 135 के तहत दर्ज किया है। जिसकी आगे की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक घोलप कर रहे है।
रिपोर्टर