घर से 60 हजार की नकदॊ चोरी

भिवंडी। शहर के न्यू आज़ादनगर इलाके में स्थित एक घर में देर शाम ही चोरी की वारदात ने स्थानीय नागरिकों में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है। यह घटना सोमवार को देर शाम  साढ़े सात बजे के आसपास सानरीन अजहर खान नामक महिला के घर में घटी।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, साबरीन खान नामक महिला के घर में उस समय चोरी हुई जब वह घर पर मौजूद नहीं थी। उसके ननद के देवर मोहम्मद आयाज इम्तियाज़ अंसारी ने मौका देखकर घर में घुसकर 60 हजार रुपये नकद चुरा लिए।  जब आयाज चोरी कर घर के बाहर निकला वैसे ही साबरीन खान ने उसे पकड़ लिया और पूछने लगी कि "मेरे बंद घर में क्यो घुसा हुआ था।" किन्तु वह महिला से अपना हाथ छुड़ा कर वहां से फरार हो गया। पीड़िता ने तुरंत शांतीनगर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 305 के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी और पीड़िता एक-दूसरे को पूर्व से जानते थे और रिश्तेदार भी है। पुलिस इस घटना की जांच कर रही है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट