नेपाल और काशी टूर के नाम पर रिटायर्ड कर्मचारी से ठगी

ट्रैवल एजेंसी मालिक पर मामला दर्ज

भिवंडी। शहर के मानसरोवर परिसर में रहने वाले एक सेवानिवृत्त शिक्षक से धार्मिक टूर के नाम पर लाखों रुपये की ठगी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस मामले में ट्रैवल एजेंसी के मालिक के खिलाफ भिवंडी शहर पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस के मुताबिक शिकायतकर्ता कृष्णा बुचय्या रच्चा (64), जो पेशे से सेवानिवृत्त शिक्षक हैं, उन्होंने बताया कि आरोपी योगेश

शेजुलकर ने मानसरोवर परिसर में एक तीर्थ ट्रैवल कंपनी का कार्यालय खोला और इस कंपनी का संचालक बताते हुए नेपाल और काशी जैसे धार्मिक स्थलों के विशेष टूर पैकेज का प्रचार किया। साथ ही, निवेश के बदले मोटे रिटर्न का झांसा भी दिया गया।  इसी परिसर के रहने वाले पूर्व शिक्षक कृष्णा बुचय्या रच्चा ने 66 हजार, उनके मित्र विरेशम लिंगया मुलबत्तीनी ने 48 हजार, राजेन्द्र कुमार राजाराम गाजुल 63,200 रूपये कुल 1,77,200 को नेपाल और काशी जाने के नाम पर भुगतान कर दिया। हालांकि, कई महीनों तक न तो कोई यात्रा आयोजित की गई और न ही वादा किया गया कोई लाभ दिया गया। बार-बार संपर्क करने के बावजूद जब लोगो को कोई जवाब नहीं मिला और कार्यालय भी बंद हो चुका था, तो उन्होंने धोखाधड़ी की आशंका के चलते पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई।शिकायत की जांच के बाद पुलिस ने आरोपी योगेश शेजुलकर के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 318(4) के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस अब आरोपी की तलाश कर रही है और यह भी जांच कर रही है कि कहीं और कितने लोगों के साथ इसी प्रकार की धोखाधड़ी की गई है। यह मामला भिवंडी क्षेत्र में ट्रैवल एजेंसियों की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े करता है। इस घटना की जांच पुलिस उप निरीक्षक ललित केदारे कर रहे हैं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट