भिवंडी में दो नाबालिगों का अपहरण

भिवंडी। शहर के शांतिनगर क्षेत्र में दो अलग-अलग घटनाओं में दो नाबालिगों के अपहरण की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। दोनों मामलों में परिजनों की शिकायत के आधार पर शांतिनगर पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस की जानकारी के अनुसार पहली घटना नागांव स्थित सागर प्लाज़ा होटल के पास की है, जहां एक 17 वर्षीय युवक 16 जून की सुबह करीब 7 बजे घर से कॉलेज जाने के लिए निकला था, लेकिन उसके बाद वह वापस नहीं लौटा। परिजनों की खोजबीन के बावजूद जब उसका कुछ पता नहीं चला, तो उन्हें संदेह हुआ कि कोई उसे बहला-फुसलाकर अपने साथ ले जाकर अपहरण कर लिया है। वही पर दूसरी घटना गैबी नगर परिसर की है। एक महिला ने शिकायत दर्ज करवाई कि उनकी 16 वर्षीय बेटी 16 जून की सुबह करीब सात बजे कॉलेज जाने के लिए घर से निकली थी, लेकिन वापस नहीं लौटी। परिजनों को संदेह है कि उनकी बेटी को अज्ञात व्यक्ति ने बहला-फुसलाकर अगवा कर लिया है। पुलिस ने दोनों मामलों में बी.एन. एस. 2025 के कलम 137(2) के तहत अपहरण का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट