
भिवंडी निज़ामपुर महानगरपालिका ने मनाया 11वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jun 21, 2025
- 154 views
भिवंडी। हर वर्ष 21 जून को मनाए जाने वाले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर भिवंडी निज़ामपुर शहर महानगरपालिका के क्रीड़ा विभाग द्वारा एक भव्य योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम स्वर्गीय राजय्या गाजेंगी हॉल में सुबह 7:30 बजे से 9:30 बजे तक संपन्न हुआ। कार्यक्रम में महानगरपालिका के आयुक्त एवं प्रशासक अनमोल सागर (भाप्रसे) की प्रमुख उपस्थिति रही। आयोजन का उद्देश्य नागरिकों को योग के महत्व से अवगत कराना और उन्हें मानसिक व शारीरिक रूप से स्वस्थ जीवन जीने की प्रेरणा देना था। इस अवसर पर अंबिका योगाश्रम, ठाणे (शाखा भिवंडी) से आए प्रशिक्षित योगगुरुओं ने योगासनों, प्राणायाम और ध्यान की प्रस्तुति दी तथा मानसिक शांति और आरोग्य विषय पर मार्गदर्शन किया।कार्यक्रम में अतिरिक्त आयुक्त विठ्ठल डाके, उपायुक्त विक्रम दराड़े, सहायक आयुक्त (क्रीड़ा) नितीन पाटील सहित अनेक अधिकारी व कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे। आयोजन के अंत में क्रीड़ा अधिकारी शरद कलावंत और क्रीड़ा विभाग प्रमुख मिलिंद पलसुले ने उपस्थित सभी अतिथियों और प्रतिभायों का आभार व्यक्त किया। योग भारत की प्राचीन परंपरा और संस्कृति की अनमोल देन है, जिसे अब विश्वभर में अपनाया जा रहा है। ऐसे आयोजनों से योग के प्रति जनजागृति और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता को बल मिलता है।
रिपोर्टर