
ईक्विटास बैंक द्वारा सील किए गए फ्लैट का दरवाज़ा तोड़कर की घुसपैठ आरोपी पर केस दर्ज
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jun 23, 2025
- 146 views
भिवंडी। शहर के कनेरी क्षेत्र में ईक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक द्वारा सील किए गए एक फ्लैट में जबरन घुसपैठ करने का गंभीर मामला सामने आया है। आरोपी ने बैंक के सील किए गए घर का दरवाज़ा तोड़कर अवैध रूप से प्रवेश किया, जिससे बैंक और संबंधित प्राधिकरणों को बड़ा नुकसान हुआ है। इस संबंध में बैंककर्मी शैलेश रामदास चौरपागर ने भिवंडी शहर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। शैलेश ईक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक में कार्यरत हैं और फ्लैट की निगरानी की जिम्मेदारी उनके पास थी।पुलिस रिपोर्ट के अनुसार, आरोपी रबिया सगीर शेख निवासी समद नगर ने जानबूझकर और बिना अनुमति के फ्लैट म्युनिसिपल हाउस नंबर 125 में जबरन प्रवेश किया। यह वही फ्लैट है जिसे बैंक ने को बकाया कर्ज न चुकाने के कारण जिला अधिकारी के आदेशानुसार मंडल अधिकारी भिवंडी ने सील किया था। पुलिस के अनुसार आरोपी ने फ्लैट का ताला तोड़ा और बिना किसी कानूनी अधिकार के अंदर प्रवेश किया, जिससे बैंक की प्रक्रिया और संपत्ति की सुरक्षा को ठेस पहुँची। पुलिस ने इस मामले में आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धाराएँ 329(3), 329(4), 324(2) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस उपनिरीक्षक सुरेश ढोले इस केस की जांच कर रहे हैं और आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की उम्मीद है।
रिपोर्टर