
गायत्री नगर में पहाड़ी खिसकी, पांच मकान क्षतिग्रस्त जनहानि नहीं
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jun 24, 2025
- 231 views
भिवंडी। भिवंडी में पिछले कुछ दिनों से हो रही लगातार बारिश का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार रात शहर के प्रभाग समिति क्रमांक 2 के वार्ड नंबर 12 स्थित गायत्री नगर में एक पहाड़ी खिसकने की घटना सामने आई, जिसमें पांच मकानों को नुकसान पहुंचा है। राहत की बात यह रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।पालिका अधिकारी मकसूम शेख और माणिक जाधव ने जानकारी देते हुए बताया कि संबंधित इलाके में मई महीने में ही मकान खाली करने की नोटिस जारी कर दी गई थी। चेतावनी के बाद तीन मकानों के निवासियों ने समय रहते घर खाली कर दिए थे, जबकि दो परिवार अब भी वहां रह रहे थे।बारिश के चलते सोमवार रात एक बड़ा पेड़ उन मकानों पर गिर गया, जिससे पहाड़ी का मलबा और बड़े-बड़े पत्थर मकानों पर आ गिरे। हादसे में मकान बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुए हैं, लेकिन सौभाग्य से किसी को चोट नहीं आई।पालिका ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आज सुबह से आसपास के मकानों को खाली करवाने का काम शुरू कर दिया है, ताकि किसी भी संभावित खतरे से बचा जा सके। मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है। दोनों प्रभावित परिवारों को पालिका स्कूल में रहने की अस्थायी व्यवस्था की गई है।
रिपोर्टर