जो दस साल में नहीं हुआ, वह एक साल में कर दिखाया

काम हम करें, प्रचार कोई और - सांसद सुरेश (बाल्या मामा) म्हात्रे


भिवंडी।  "भिवंडी लोकसभा क्षेत्र में एक साल के कार्यकाल में मैंने वह काम करने का प्रयास किया है, जो पूर्ववर्ती सांसद दस वर्षों में नहीं कर पाए," ऐसा दावा सांसद सुरेश म्हात्रे उर्फ बाल्या मामा ने किया है। वे अपने एक वर्ष पूरे होने पर आयोजित पत्रकार वार्ता में बोल रहे थे। उन्होंने बताया कि टोरंट बिजली समस्या को लेकर संसद में आवाज उठाई, जो अब तक किसी ने नहीं की थी। 2027 के बाद इस पर सामूहिक निर्णय लिया जाएगा। साथ ही, इंदिरा गांधी उपजिला रुग्णालय को जिला रुग्णालय का दर्जा दिलाने के लिए की गई पहल को केंद्र और राज्य स्तर पर सफलता मिली है।  रेल्वे सेवा पर उन्होंने कहा कि वसई-दिवा मार्ग पर भिवंडी से दिवा के बीच रेल सेवाएं बढ़ाने और लंबी दूरी की ट्रेनों को भिवंडी स्टेशन पर रुकवाने की मांग की गई है। मुरबाड रेल प्रकल्प भी अब गति पकड़ चुका है। शहापुर के जलशुद्धीकरण केंद्र की स्थापना अब आसान हुई है, जबकि पहले टेंडर और कमीशनखोरी में ही ध्यान दिया जा रहा था। वहीं वराला तलाव सौंदर्यीकरण के लिए केंद्र से 53 करोड़ मंजूर हुए हैं, राज्य से हिस्सेदारी की मांग जारी है। ट्रैफिक समस्या के मुद्दे पर सांसद ने चेतावनी दी कि बार-बार सुझाव देने के बावजूद प्रशासन ठोस कदम नहीं उठा रहा है, तो अब जनता का रोष प्रशासन को झेलना पड़ सकता है।भिवंडी-ठाणे बायपास का निकृष्ट दर्जे का कार्य, वज्रेश्वरी-महापे वलण रस्ता और महापे क्षेत्र में विकास के लिए नितीन गडकरी से सकारात्मक आश्वासन मिला है। स्टेम का ग्राम पंचायतों पर कर्ज व व्याज माफी मुद्दे पर पूर्व सांसद कपिल पाटील पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने बाद में पत्र देकर श्रेय लेने की कोशिश की। वहीं, बुलेट ट्रेन परियोजना में भूमि सौदों में हुए भ्रष्टाचार की शिकायत पर पुलिस आर्थिक अपराध शाखा जांच कर रही है। अंत में, सांसद ने कहा कि भिवंडी में केंद्रीय विद्यालय की स्थापना के लिए प्रयास अतिम चरण में है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट