पत्नी द्वारा मेहमान से बात न करने पर पति ने पीटा

भिवंडी। भिवंडी के कोनगांव इलाके में घरेलू विवाद के चलते एक महिला के साथ उसके पति द्वारा मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है। पत्नी द्वारा घर आए पुरुष मित्र से बात न करने पर नाराज पति ने कथित तौर पर उस पर हाथ उठा दिया। पीड़िता की शिकायत के आधार पर कोनगांव पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा  के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना 23 जून की रात लगभग 12 बजे की है। शिकायतकर्ता महिला कोनगांव के एक अपार्टमेंट में रहती है। घटना की रात उसका पति एक पुरुष मित्र को घर लेकर आया था। लेकिन जब पत्नी ने उस मित्र से बातचीत नहीं की तो आरोपी पति ने गुस्से में आकर उसके साथ गाली-गलौज शुरू कर दी।आरोप है कि बहस के दौरान पति ने पत्नी को बाल पकड़कर जमीन पर गिरा दिया और शारीरिक रूप से हमला किया। महिला को हाथ और पैर में गंभीर चोटें आई हैं। पीड़िता ने कोनगांव पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।मामले की जांच पुलिस उप निरीक्षक निलेश वाडकर कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट