
भिवंडी में स्पीड ब्रेकर से कार उडने के कारण भीषण सडक दुर्घटना ; एक की मृत्यु ,१ गंभीर जखमी।
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Dec 27, 2018
- 502 views
,भिवंडी ।घूमने फिरने के लिए मित्र को साथ लेकर कार में सवार होकर सैर सपाटा करने के लिए जा रहे कार सडक दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण एक मित्र की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई तथा दूसरा मित्र गंभीर रूप से जखमी होने की घटना बुधवार की सुबह भिवंडी तालुुका के पोगांव सीमांतर्गत मुंबई महानगरपालिका पाईपलाईन के पास घटित हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अमान सैफ मोमिन ( १७ निवासी .चौथा निजामपूरा पांच पीर कब्रिस्तान के बगल में ) मृतक का नाम है तदा जैद आसिफ फारुकी (निवासी, ताज कंपाउंड, वंजारपट्टी नाका ) जखमी का नाम है।उक्त घटना से परिसर में शोक व्याप्त है। उक्त दोनों मित्र सुबह लगभग 8.30 बजे के समय फोर्ड ईको कार में सवार होकर सैरसफाटा करने के लिए पोगांव सीमांतर्गत मुंबई पानी आपूर्ति करने वाली पाईपलाईन रोड पर गए हुए थे। कार तेजगति से चलते हुए स्पीड ब्रेकर पर उडी और चालक जैद फारुकी का कार से संतुलन बिगड़ गया जिसकारण कार डिवायडर पर जाकर जोरदार टक्कर मार दी।
उक्त भीषण सडक दुर्घटना में अमान मोमिन की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई तथा मित्र जैद फारुकी गंभीर रूप से जखमी हो गया है।जिसे बेशुद्ध अवस्था में उपचार हेतु ठाणे के ज्युपिटर अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उपचार जारी है।बतादें कि मृतक अमान मोमिन बीते कल ही दुबई से सपरिवार घूम कर आया था और आज इस सडक दुर्घटना में इसकी मृत्यु हो गई है जो अपने माता पिता का एकलौता लडका था, घटना के कारण क्षेत्र में शोक व्याप्त है ।उक्त सड़क दुर्घटना प्रकरण भिवंडी तालुका पुलिस स्टेशन ने चालक जैद फारुकी के विरुद्ध ३०४ ( अ) ,२७९ ,३३७,३३८ व मोटर ऍक्ट १४४ अन्वये अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया है जिसकी विस्तृत जांच पुलिस उपनिरीक्षक मोतिराम पवार कर रहे हैं।
रिपोर्टर