पडघा ग्रामपंचायत प्रशासन ने की कार्रवाई ; ५० किलो प्लास्टिक की थैली जब्त।
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Dec 27, 2018
- 562 views
भिवंडी ।भिवंडी तालुुका के पडघा क्षेत्र स्थित साप्ताहिक बाजार में ग्रामपंचायत प्रशासन ने कडी कार्रवाई कर ५० किलो प्लास्टिक थैली जब्त की है।उक्त प्रकार की गई कडी कार्रवाई के पश्चात अवैध रूप से प्लास्टिक थैली का उपयोग करने वाले व्यापारियों में भय का वातावरण निर्माण हुआ है। प्रदूषण करने वाले ५० मायक्रॉन की अपेक्षा कम दर्जा की प्लास्टिक थैली पर राज्य सरकार ने प्रतिबंध लगा दिया है। प्लास्टिक प्रतिबंध के लिए आवाहन बैनर पडघा बाजारपेठ में ग्रामपंचायत प्रशासन द्वारा लगाकर प्लास्टिक थैली खुलेआम उपयोग हो रहा है, यह ग्रामपंचायत कमिटी व प्रशासन के संज्ञान में आने के बाद सरपंच पराग पाटोले व ग्रामविकास अधिकारी आर.आर.बन के मार्गदर्शन में कर्मचारी राकेश तेलवणे,रविंद्र तांबे,दीपक थोरे आदि ने साप्ताहिक बाजार में दुकानदार व थैली विक्रेताओं पर छापा मारकर प्लास्टिक थैली जब्त कर ८ हजार ५०० रुपये दंड वसूल किया है।
रिपोर्टर