
महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराध और प्रदेश की नाकाम सरकार के खिलाफ आम आदमी पार्टी ने दिया धरना
- एबी न्यूज, संवाददाता
- Dec 27, 2018
- 332 views
रिपोर्ट मुस्ताक आलम
वाराणसी ।। 27 दिसंबर को दोपहर 1:00 बजे भारी संख्या में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता जिला अध्यक्ष मुकेश सिंह जी के नेतृत्व में अंबेडकर पार्क वाराणसी में सैकड़ों कार्यकर्ता इकट्ठा होकर पैदल मार्च करते हुए जुलूस निकालकर प्रदेश के नाकाम योगी सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जिला मुख्यालय वाराणसी पहुंचे और राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी वाराणसी के माध्यम से एसीएम चतुर्थ को ज्ञापन सौंपा ज्ञापन के माध्यम से कार्यकर्ताओं ने मांग की कि सनी हत्याकांड की सीबीआई जांच हो और पीड़ित परिवार को ₹10000000 मुआवजा मिले केस को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाया जाए और दोषियों को 3 माह के अंदर कठोरतम सजा दी जाए इस मौके पर जिला अध्यक्ष मुकेश सिंह ने इस प्रकार की घटना के संबंध में अति शीघ्र कठोर कार्रवाई करने की प्रशासन से अपील की और उत्तर प्रदेश में सरकार को अपराध मुक्त प्रदेश बनाने का जुमला रही भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए उन्होंने कहा कि अपराधियों के हौसले बुलंद हैं और निरंतर अपराध का ग्राफ बढ़ता जा रहा है जो सरकार और आमजन को भयमुक्त समाज नहीं दे पा रही है ऐसे पार्टी को सत्ता में रहने का कोई अधिकार नहीं है जिला प्रवक्ता कैलाश पटेल ने कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाली सरकार अब अपने वादे से मुकर चुकी है लगातार बढ़ रही महिलाओं के प्रति अपराध महिलाओं का मनोबल गिराने का कार्य कर रही प्रदर्शन करने वालों में जय श्री यादव विनोद जायसवाल राहुल सिंह प्रेम शिला पटेल मधु भारती सरोज शर्मा मायावती यादव ज्योति प्रकाश घनश्याम पांडे एजाज भाई गुलाब राठौर मनीष गुप्ता राकेश द्विवेदी मनीष मिश्रा दीपक मिश्रा आत्म प्रकाश अखिलेश पांडे आदि सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे
रिपोर्टर