प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में रिंग रोड फेज 2 से प्रभावित किसानों ने शुरू किया जन सत्याग्रह आंदोलन

रिपोर्ट मुस्ताक आलम

वाराणसी ।। प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में रिंग रोड फेज 2 से प्रभावित किसानों की जन सत्याग्रह आंदोलन आज लोहता थाना क्षेत्र के खेवसीपुर में भारी मात्रा में किसानों ने प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया और किसानों ने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया किसानों की मांग थी कि सरकार हमारी जमीन को जबरदस्ती अधिग्रहण कर रही है और उचित मुआवजा नहीं दे रही है जबकि किसानों की मांग थी की सरकार भूत भूमि अधिग्रहण कानून 2013 के तहत मुआवजा दें लेकिन प्रशासन और सरकार किसानों को जबरदस्ती उनकी जमीन से बेदखल कर रही है और अधिग्रहण कर रही है इसके विरोध में आज लगभग सैकड़ों किसान इकट्ठा होकर किसान न्याय  मोर्चा के प्रदेश सचिव अशोक कुमार प्रजापति के नेतृत्व में जन सत्याग्रह आंदोलन चालू कर दिए और उनका कहना था कि जब तक सरकार हमारी जमीन का उचित मुआवजा नहीं देगी तब तक हम मर जाएंगे लेकिन सरकार को भूमि अधिग्रहण करने नहीं देंगे धरना देने वालों में किसान मोर्चा के प्रदेश सचिव अशोक प्रजापति कमलेश सिंह योगेश कुमार सिंह पूर्व जिला पंचायत सदस्य सहित सैकड़ों किसान मौजूद रहे

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट