जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने राजनीतिक दलों के साथ की बैठक
- सुनील कुमार, जिला ब्यूरो चीफ रोहतास
- Jul 11, 2025
- 61 views
रोहतास। जिला निर्वाचन पदाधिकारी उदिता सिंह रोहतास की अध्यक्षता में मतदान केन्द्रों के युक्तिकरण हेतु गुरुवार 10.07.2025 को सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के अध्यक्ष/सचिव एवं माननीय विधायक के साथ बैठक का आयोजन किया गया।
उल्लेखनीय है कि दिनांक 30.06.2025 को मतदान केन्द्रों की प्रारूप सूची का प्रकाशन किया गया था तथा दिनांक 06.07.2025 तक दावा / आपत्ति प्राप्त करने हेतु निर्वाचन आयोग द्वारा समय निर्धारित किया गया था, निर्धारित अवधि में 211-नोखा, 209-करगहर एवं 208-सासाराम विधानसभा में कोई दावा/आपत्ति राजनैतिक दलों एवं जनसमान्य से प्राप्त नहीं हुआ।
207-चेनारी (अ०जा०) विधानसभा के लिए राष्ट्रीय जनता दल के जिला उपाध्यक्ष 210-दिनारा विधानसभा के लिए प्रधान महासचिव, राष्ट्रीय जनता दल तथा 213-काराकाट विधानसभा के लिए माननीय विधायक काराकाट, पूर्व विधायक श्री राजेश्वर राज, प्रधान महासचिव राष्ट्रीय जनता दल, जिलाध्यक्ष भाजपा, जिलाध्यक्ष लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) एवं जिलाध्यक्ष विससूत्री सदस्य तथा 212-डिहरी विधानसभा के लिए प्रखण्ड अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी द्वारा दावा/आपत्ति प्राप्त हुये, जिनपे सभी उपस्थित सदस्यों द्वारा विमर्श किया गया एवं सहमति व्यक्त की गई।
मतदान केन्द्रों के युक्तिकरण के दौरान चेनारी विधानसभा में 61, 208-सासाराम में 45, 209- करगहर में 46, 210-दिनारा में 39, 211-नोखा में 48, 212-डिहरी में 30 एवं काराकाट विधानसभा में 59 नये मतदान केन्द्र बनाने का प्रस्ताव प्राप्त हुआ है। जिनका अनुमोदन भारत निर्वाचन आयोग से प्राप्त किया जाना है। उक्त बैठक में माननीय विधायक श्री अरुण कुमार सिंह एवं श्री विजय मण्डल एवं तथा राजनैतिक दलों से अध्यक्ष/सचिव ने भाग लिया।


रिपोर्टर