खेत मे सिंचाई के लिए पाइप लगाने को लेकर विवाद में युवक की लाठी डंडों से पिटाई

गंभीर स्थिति के कारण जिला             अस्पताल रेफर


करौंदी कला (सुल्तानपुर): थाने के केकरचवर गांव में खेत मे सिंचाई कर रहे एक व्यक्ति को लाठी डंडों से घेरकर दबंगो द्वारा पीट पीट कर घायल कर दिया गया। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।
केकरचवर निवासी विश्वनाथ शुक्ला उर्फ राकेश अपने सबमर्सिबल के माध्यम से सिचाई करवा रहे थे, राम सहाय दुबे के खेत से पाइप फैला कर अपने खेत तक पानी ले जा रहे थे, खेत से पाइप क्यों ले गए इससे क्रुद्ध होकर राम सहाय, शिव सहाय व राम सजीवन पुत्र डुबरी नें विश्वनाथ को घेर लिया और लाठी डंडे से पीटने लगे जिसमे सर फट जाने से विश्वनाथ गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कादीपुर ले जाया गया, डॉक्टरों ने गंभीर प्रकृति होने की वजह से उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। करौंदी पुलिस ने घटना की प्राथमिक रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट