स्कूली छात्रा का अपहरण करने वाला ऑटो ड्राइवर गिरफ्तार, साथी की तलाश जारी

भिवंडी। फातिमानगर इलाके में स्कूल जा रही एक नाबालिग छात्रा का अपहरण करने की कोशिश करने वाले ऑटो ड्राइवर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। छात्रा की सूझबूझ और साहस से वह खुद को बचाने में सफल रही। घटना के बाद छात्रा द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। घटना 9 जुलाई की दोपहर की है। फातिमानगर क्षेत्र की रहने वाली 14 वर्षीय छात्रा स्कूल जाने के लिए ऑटो में सवार हुई थी। रामनगर क्षेत्र में पानी की टंकी के पास छात्रा ने चालक को ऑटो रोकने के लिए कहा, लेकिन उसने ऑटो न रोकते हुए तेज रफ्तार से आगे बढ़ा दी। शक होने पर छात्रा ने कंपास बॉक्स में रखा करकटक (धातु की वस्तु) चालक को मारते हुए साथ बैठे एक अन्य यात्री को धक्का दिया और चलती ऑटो से कूदकर किसी तरह अपनी जान बचाई। इसके बाद छात्रा स्कूल पहुंची और दिन के अंत में अपने माता-पिता को पूरी घटना की जानकारी दी। छात्रा की शिकायत पर शांतीनगर थाने में अज्ञात चालक व उसके साथी के खिलाफ अपहरण की कोशिश समेत अन्य गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने जांच के दौरान घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली, जिसमें ऑटो और चालक की पहचान हुई। पुलिस ने फातिमानगर इलाके से आरोपी असगर अली शब्बीर अली शेख (35) को गिरफ्तार कर लिया। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आरोपी उसी इलाके का निवासी है। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस अब उसके फरार साथी की तलाश कर रही है। साथ ही, आरोपी ने छात्रा के अपहरण की कोशिश क्यों की, इसकी भी जांच जारी है। इस कार्रवाई को पुलिस उपायुक्त शशिकांत बोराटे, शांतीनगर थाने के वरिष्ठ निरीक्षक विनायक गायकवाड़, निरीक्षक (प्रशासन) विनोद पाटिल और अतुल अड्डुरकर के मार्गदर्शन में सहायक निरीक्षक योगेश गायकर, उपनिरीक्षक कालु गवारी और अन्य पुलिसकर्मियों ने अंजाम दिया। इस घटना से शहर में हड़कंप मच गया है, वहीं छात्रा की बहादुरी की हर ओर सराहना की जा रही है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट