
डांडेकर वाडी पोस्ट आर्फिस के सामने अंडरपास में मालवाहक टेंपो फंसा
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jul 16, 2025
- 157 views
भिवंडी। शहर के डांडेकर वाडी पोस्ट आर्फिस के पास आज बुधवार को एक मालवाहक टेंपो अंडरपास में फंस गया, जिससे मार्ग पर कुछ देर के लिए यातायात ठप हो गया। घटना उस समय हुई जब टेंपो चालक ने अंडरपास की ऊँचाई का ठीक से अंदाज़ा न लगाते हुए वाहन अंदर ले जाने की कोशिश की।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टेंपो की ऊँचाई अंडरपास की अधिकतम सीमा से ज्यादा होने के कारण वाहन का ऊपरी हिस्सा लोहे के गाटर से टकरा गया और टेंपो बीच में फंस गया। टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि वाहन का ऊपरी हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया, हालांकि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। सूचना मिलते ही ट्रैफिक पुलिस और महानगरपालिका के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद टेंपो को बाहर निकाला गया। इस दौरान सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और स्थानीय लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि डांडेकर वाडी के सामने स्थित इस अंडरपास में पहले भी इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से अब तक कोई ठोस उपाय नहीं किया गया है। लोगों ने मांग की है कि अंडरपास की ऊँचाई स्पष्ट रूप से दर्शाने वाले बोर्ड लगाए जाएं और भारी व ऊँचे वाहनों के प्रवेश पर सख्त पाबंदी लगाई जाए।
रिपोर्टर