
राफेल की सच्चाई लाने हेतु अंबानी और मोदीजी का नार्को टेस्ट जरूरी:-सचिन सावंत प्रवक्ता, महासचिव प्रदेश कांग्रेस।
- Hindi Samaachar
- Dec 28, 2018
- 306 views
पालघर। लड़ाकू विमान राफेल घोटाला भारत का सबसे बड़ा रक्षा घोटाला और साफ तौर से भ्रष्टाचार का स्पष्ट मामला है। मोदी सरकार ने सर्वोच्च न्यायालय के सामने तथ्यहीन व झूठे बयान देकर संसद के विशेषाधिकार का हनन किया गया है। राफेल डील की सच्चाई सामने लाने हेतु अंबानी एवं मोदीजी का नार्को टेस्ट कराने की जरूरत है। उक्त बातें महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव व पार्टी प्रवक्ता सचिन सावंत ने पालघर में कांग्रेस भवन में बुलाये गये पत्रकार वार्ता में बोलते हुए कहा।
सावंत का कहना है कि राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी ने मोदी सरकार के झूठ के आडंबर का भंडाफोड़ कर दिया है। राफेल घोटाला सरकारी खजाने को नुकसान पहुंचाने, देशहित के साथ समझौता करने,देश की सुरक्षा को कमजोर करने, सरकारी कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड की अनदेखी करने एवं पूंजीपति मित्रों को फायदा पहुंचाने का दुखद एवं घिनौना उदाहरण है। इस राफेल डील से 41.205 करोड़ रुपए का सरकारी खजाने को नुकसान हुआ है। मोदी सरकार के द्वारा सुप्रीम कोर्ट के समक्ष झूठ बोलते हुए गलत तथ्य पेश किया गया। सुप्रीम कोर्ट कुछ संवैधानिक सीमाओं में बंधे होने के कारण इस मामले पर ठीक प्रकार से जांच नहीं कर सकता। इसी कारण कांग्रेस पार्टी लगातार जेपीसी से जांच कराने की मांग कर रही है। मोदी सरकार ने डीपीपी की शर्तों यानि कांट्रैक्ट नेगोसिएशन कमिटी एवं प्राईस नेगोसिएशन कमिटी द्वारा सही मूल्य पता करने की प्रक्रिया का पालन क्यों नहीं किया गया। राफेल डील डिफेंस प्रोक्योरमेंट प्रोसीजर, कैबिनेट कमेटी आॅन सिक्योरिटी एवं डिफेंस एक्विजिशन कांउसिल को ताक पर रख कर किया गया है। प्रश्न है कि प्रधानमंत्री मोदी ने राफेल सौदे में सोवरेन गारंटी की शर्त को हटा लिया और देशहित के साथ समझौता किया?। सावंत ने आरोप लगाते हुए राफेल डील की संयुक्त संसदीय समिति गठित करते हुए जांच कराने की मांग की।
इस अवसर पर महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस महिला अध्यक्षा संगीता धौड़े, पालघर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष केदार काले, तालुका अध्यक्ष राजेश अधिकारी, संदीप मेने, सुरेन्द्र शेेेटटी, रोशन पाटील, रामप्रकाश निराला, समेत तमाम पदाधिकारी उपस्थित थे।
रिपोर्टर