
भिवंडी में 24 घंटे का जल आपूर्ति शटडाउन
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jul 18, 2025
- 114 views
22 जुलाई सुबह 9 बजे से 23 जुलाई सुबह 9 बजे तक स्टेम कंपनी का मरम्मत कार्य।
कई इलाकों में प्रभावित रहेगा जलप्रवाह
भिवंडी। भिवंडी निजामपूर शहर महानगरपालिका ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि शहर में जल आपूर्ति से जुड़े महत्वपूर्ण मरम्मत कार्य के चलते 22 जुलाई से 23 जुलाई तक 24 घंटे के लिए जल आपूर्ति बाधित रहेगी। स्टेम वॉटर डिस्ट्रीब्यूशन एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर कंपनी प्रा. लि., ठाणे द्वारा शहाड स्थित अशुद्ध जल उदंचन केंद्र पर बिजली मीटर बदलने और पाइपलाइन की गड़बड़ी ठीक करने का काम किया जाएगा, जिसके चलते यह शटडाउन लागू किया गया है। मनपा के पाणी पुरवठा विभाग के अनुसार, यह कार्य मंगलवार 22 जुलाई 2025 को सुबह 9 बजे शुरू होकर बुधवार 23 जुलाई 2025 को सुबह 9 बजे तक चलेगा। इस दौरान भिवंडी शहर के विभिन्न हिस्सों में स्टेम कंपनी द्वारा होने वाली जल आपूर्ति पूरी तरह बंद रहेगी। साथ ही, शटडाउन के अगले दिन भी नागरिकों को कम दबाव व कम मात्रा में जल आपूर्ति मिलने की संभावना है। इस असुविधा को देखते हुए महानगरपालिका ने नागरिकों से अनुरोध किया है कि वे अग्रिम जल संग्रहण की व्यवस्था कर लें और सहयोग बनाए रखें।
जल आपूर्ति प्रभावित रहने वाले प्रमुख क्षेत्र इस प्रकार हैं — ममता टाकी, चाविंद्रा गांव, पटेलनगर, संगमपाडा, अजयनगर, गोकुळनगर, कल्याण रोड, शिवाजीनगर, नारपोली, इंदिरानगर, अंजूरफाटा, हनुमान नगर, पद्यानगर, मिल्लत नगर, कामतघर, पदमानगर, कोटरगेट, अशोकनगर, ओसवालवाडी, नदीनाका, गैबीनगर, भारत कंपाउंड, जैतूनपुरा सहित अन्य आसपास के इलाके। पाणी पुरवठा विभाग के उप अभियंता संदीप पाटनावर ने नागरिकों से अपील की है कि मरम्मत कार्य के दौरान पानी के उपयोग में सावधानी बरतें और जल बर्बादी से बचें। उन्होंने बताया कि यह कार्य शहर की जल व्यवस्था को अधिक सुदृढ़ और टिकाऊ बनाने के लिए जरूरी है।नगरपालिका प्रशासन ने नागरिकों से सहयोग और समझदारी बनाए रखने का आह्वान किया है, ताकि मरम्मत कार्य सुचारु रूप से पूरा किया जा सके।
रिपोर्टर