बैंक से लिया कर्ज, नहीं चुकाया

सील किए गए कारखाने से मशीनें चुराकर बेचीं मामला दर्ज

भिवंडी। भिवंडी में एक लूम व्यवसायी द्वारा बैंक से कर्ज लेकर पॉवर लूम शुरू किया गया, लेकिन समय पर कर्ज का भुगतान न करने पर बैंक ने उसका कारखाना सील कर दिया था। इसके बावजूद लूम व्यवसायी ने कारखाने की सील तोड़कर अंदर से पॉवर लूम और अन्य महंगी मशीनें निकालकर बेच दीं। इस गंभीर धोखाधड़ी को लेकर अब बैंक की ओर से आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है। शांतिनगर पुलिस स्टेशन में दर्ज शिकायत के अनुसार, खान कंपाउंड के रहने वाले अनिस अहमद वाली अहमद अन्सारी ने व्ही.एम. टेक्सटाइल्स के नाम से डोंबिवली नागरी सहकारी बैंक लिमिटेड भिवंडी शाखा से कर्ज लेकर पॉवर लूम का व्यवसाय शुरू किया था। कर्ज की रकम चुकता न होने के कारण बैंक ने आरोपी की संपत्ति को सील कर दिया। इसके बावजूद आरोपी ने सील तोड़कर कारखाने से 30 पॉवर लूम, 40 स्पिंडल्स और अन्य मशीनें निकाल लीं और उन्हें बेच दिया। जिसकी जानकारी मिलने पर बैक कर्मी देवेन्द्र सदाशिव दानिस के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। शांतिनगर पुलिस ने आरोपी अंसारी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 316(2) के तहत मामला दर्ज किया है। मामले की जांच पुलिस उपनिरीक्षक योगेश गायकर कर रहे है। पुलिस अब इस बात की भी जांच कर रही है कि मशीनों की बिक्री कहां और किसे की गई तथा क्या इस अपराध में कोई और व्यक्ति शामिल था।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट