विज्ञान भारती की नई कार्यकारिणी का गठन रोशन कुमार मिश्रा बने जिला संयोजक
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Aug 12, 2025
- 56 views
झारखंड । झारखंड के विज्ञान भारती, झारखंड की राज्य स्तरीय जनरल बॉडी मीटिंग का आयोजन सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ माइनिंग एंड फ्यूल रिसर्च (CIMFR), धनबाद में संपन्न हुआ। बैठक में संगठन की नई कार्यकारिणी का गठन सर्वसम्मति से किया गया, जिसमें वैज्ञानिकों एवं शिक्षाविदों को कार्यकारिणी में शामिल किया गया।ईआईटी (आईएसएम) धनबाद के निदेशक प्रो. सुकुमार मिश्रा को संगठन का अध्यक्ष और केंद्रीय विश्वविद्यालय झारखंड के डॉ. चंद्रशेखर द्विवेदी को सचिव निर्वाचित किया गया। उपाध्यक्ष पद पर प्रो. गोपाल पाठक और प्रो. अभय कुमार सिंह का चयन हुआ, जबकि संयुक्त सचिव के रूप में डॉ. अशोक कुमार सिंह और डॉ. मनीषा सिन्हा को जिम्मेदारी सौंपी गई। कोषाध्यक्ष पद पर अशोक कुमार गुप्ता निर्वाचित हुए।सी बैठक में बिरला इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, मेसरा के रिसर्च स्कॉलर रौशन कुमार मिश्रा को विज्ञान भारती का जिला संयोजक (रांची) नियुक्त किया गया। यह नियुक्ति संगठन के जिला स्तर पर विज्ञान प्रसार और नवाचार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से की गई हैबैठक में आगामी वर्ष के लिए कई कार्यक्रमों और अभियानों की रूपरेखा भी तय की गई। इसमें पर्यावरण, खनन एवं ऊर्जा पर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन आईआईटी (आईएसएम) धनबाद और सीएसआईआर–सीआईएमएफआर के सहयोग से किया जाएगा। इसके अतिरिक्त प्रसिद्ध भूवैज्ञानिक प्रमथा नाथ बोस के विचारों एवं विरासत पर केंद्रित एक विशेष सम्मेलन का आयोजन जमशेदपुर और रांची में होगा। विज्ञान भारती का स्थापना दिवस 21 अक्टूबर को झारखंड के विभिन्न जिलों में विविध गतिविधियों एवं जन-जागरण कार्यक्रमों के साथ मनाया जाएगा
इस अवसर पर अखिल भारतीय संगठन मंत्री डॉ. शिव कुमार शर्मा, अखिल भारतीय सह-संगठन मंत्री प्रवीण रामदास, विज्ञान भारती के राष्ट्रीय शासी परिषद सदस्य एवं झारखंड प्रभारी डॉ. एन.पी. शुक्ल, राष्ट्रीय शासी परिषद सदस्य एवं राष्ट्रीय संयोजक (पंजीकरण एवं आउटरीच) वीवीएम नरेश चाफेकर उपस्थित थे। इसके अलावा डॉ. धीरज कुमार (उपनिदेशक, आईआईटी आईएसएम), डॉ. जे.के. पांडे (मुख्य वैज्ञानिक, सीएसआईआर–सीआईएमएफआर), बीसीसीएल, सीसीएल, केंद्रीय विश्वविद्यालय झारखंड एवं उषा मार्टिन (रांची) के गणमान्य प्रतिनिधि भी शामिल हुए।


रिपोर्टर