
स्वर्ण व्यवसायी शंकर सिंह राजपुरोहित का दुःखद निधन,बोईसर के व्यापारी, समाजसेवी, स्नेही हुए शोकस्तब्ध
- Hindi Samaachar
- Dec 29, 2018
- 617 views
पालघर.। जिले के औद्योगिक शहर बोईसर के चित्रालय स्थित भवानी ज्वैलर्स के प्रमुख शंकर सिंह गुमान सिंह राजपुरोहित का गुरुवार देर रात मुंबई के लीलावती अस्पताल में दुःखद निधन हो गया।वे 57 वर्ष के थे। परिवार में धर्मपत्नी एवं दो पुत्र के अलावे दो पुत्रियों को छोड़ गये है.। वे कुछ दिनों से बीमार चल रहे थें। जिसके लिए डाक्टरों के सलाह पर मुबंई स्थित लीलावती अस्पताल म़े परिजनों ने भर्ती कराया था।
बताते चलें कि उनके पार्थिव शरीर को नीजी एम्बुलेंस से पैतृक गांव राजस्थान के मारवाड़ ले जाया गया है। जहां पुरे मारवाड़ी समाज के स्नेही ईष्ट मित्रों समेत रिस्तेदारों के भारी तादाद में श्रद्धांजलि अर्पित करने के पश्चात पूरे गमगीन माहौल में ज्येष्ठ सुपुत्र धर्मेंद्र शंकर सिंह राजपुरोहित ने मुखाग्नि दी। स्व. शंकर सिंह राज पुरोहित बोईसर ज्वैलर्स एशोसिएशन के अध्यक्ष समेत भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के विभिन्न पदों पर पुरे निष्ठावान कार्यकर्ता के रूप में बड़े जिम्मेदारी से कार्य कर चुके है। वे काफी सहज ,मृदुभाषी, मित्रवत व्यवहार सहित समाजसेवी के रुप में जाने जाते रहे है।
भवानी ज्वैलर्स के प्रमुख शंकर सिंह राज पुरोहित के अचानक चलें जाने से पालघर जिले के व्यापारी वर्ग समेत, समाज सेवियों,स्नेही जनों में भारी शोक ब्याप्त हुआ है। भाजपा बोईसर प्रखंड एवं व्यापार मंडल के अध्यक्ष समाज सेवी महावीर सोलंकी जैन, शिवशक्ति सामाजिक संगठना के प्रमुख एवं राष्ट्रवादी कांग्रेस पाट्री तालुका अध्यक्ष संजय जे.पाटिल, बोईसर कांग्रेस कमेटी (आई) के शहर अध्यक्ष रणवीर शर्मा, कोकंण विकास महामंडल के उपाध्यक्ष राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त जगदीश (भाऊ) धोड़ी, मनसे के जिला उपाध्यक्ष अनंत दलवी, उत्तर भारत सेवा समिति के महासचिव वरिष्ठ अधिवक्ता शोभनाथ त्रिपाठी, लोककल्याण संस्था के अध्यक्ष स्वामी नाथ पाण्डेय, केसीएन क्लब के अध्यक्ष नंदन मिश्रा त्यागी, युवा उद्योजक आंनद त्रिपाठी, प्रमुख फिजियोथेरेपिस्ट डाँ. जोशी, जनरल सर्जन डाँ. महेश भानुशाली, आर्यु बिमा क्षेत्र के जगदीश भुट्टे,बोईसर पालघर पत्रकार संघ रजि.,राजस्थानी समाज के लोग समेत,पालघर जिला एवं बोईसर ज्वैलर्स एशोसिएशन ने भारी शोक प्रकट करते हुए दिवंगत आत्मा के शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना एवं शोकाकुल परिवार के प्रति संवेदना प्रकट किया है।
रिपोर्टर