अवैध निर्माण पर चला बुलडोज़र, मनपा की सख्ती से मचा हड़कंप
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jul 30, 2025
- 354 views
भिवंडी। भिवंडी शहर में तेजी से फैलते अवैध निर्माणों पर नकेल कसते हुए भिवंडी शहर महानगरपालिका (मनपा) ने बुधवार को नया गौरीपाड़ा स्थित घर नंबर 553 पर निर्माणाधीन अवैध आरसीसी इमारत को तोड़ने की कार्रवाई की गई। यह कार्रवाई प्रभाग समिति क्रमांक 4 के अंतर्गत की गई, जहां लगातार मिल रही शिकायतों और वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के बाद मनपा ने कार्रवाई को अंजाम दिया है। मनपा के प्रशासक एवं आयुक्त अनमोल सागर, अतिरिक्त आयुक्त विठ्ठल डाके तथा अतिक्रमण विभाग के उपायुक्त विक्रम दराडे के आदेश पर 29 जुलाई को यह कार्रवाई की गई। इस अभियान का नेतृत्व प्रभाग समिति क्रमांक 4 के प्रभारी सहायक आयुक्त गिरीश घोष्टेकर ने किया। मौके पर बिट निरीक्षक प्रकाश सपकाले, संदीप चौहान, मनपा कर्मचारी और ठेकेदारों की टीम मौजूद थी। किसी भी अप्रिय घटना की आशंका को देखते हुए भोईवाडा पुलिस स्टेशन की ओर से भारी पुलिस बल तैनात किया गया था।स्थानीय लोगों में इस कार्रवाई को लेकर हलचल देखी गई। जहां कुछ नागरिकों ने इस कदम का स्वागत किया, वहीं अवैध निर्माण से जुड़े लोगों में अफरा-तफरी मच गई है। सहायक आयुक्त गिरीश घोष्टेकर ने स्पष्ट किया कि, "यह तो सिर्फ शुरुआत है। प्रभाग समिति क्रमांक 4 में आनेवाली सभी अवैध आरसीसी इमारतों पर जल्द ही कठोर कार्रवाई की जाएगी। किसी भी हाल में अवैध निर्माण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।"सूत्रों की मानें तो पिछले कुछ वर्षों में इस क्षेत्र में दो दर्जन से अधिक अवैध इमारतें खड़ी हो चुकी हैं, जिन पर अब मनपा की पैनी नजर है। मनपा की यह सख्ती आगे चलकर अन्य प्रभागों में भी देखने को मिल सकती है, जिससे अवैध निर्माणकर्ताओं में हड़कंप मचा हुआ है।


रिपोर्टर