वाराणसी के सेवापुरी विधानसभा के किसानों ने चेताया प्रधानमंत्री को

वाराणसी ।। वाराणसी के सेवापुरी विधानसभा के जनसा थाना अंतर्गत देवता के तालाब पर किसान संघर्ष मोर्चा के तत्वाधान में सैकड़ों किसानों ने रिंग रोड फेज 2 के निर्माण में हो रही जमीन के अधिग्रहण के संबंध में किसानों ने पैदल मार्च करते हुए राजा तालाब तहसील की तरफ गए किसानों का कहना था कि जब तक हमें भूमि अधिग्रहण बिल 2013 के तहत मुआवजा नहीं मिलेगा तब तक हम अपनी जमीन 1 इंच भी अधिग्रहण नहीं होने देंगे और किसानों का कहना था कि अगर हमारी आवाज प्रधानमंत्री तक नहीं पहुंचाई गई तो सेवा परी और रोहनिया विधानसभा के दोनों विधायकों को गांव में घुसने नहीं दिया जाएगा और वोट भी नहीं दिया जाएगा किसान संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष विनय शंकर राय मुन्ना गगन यादव पंकज सेठ दिलीप पटेल हरिहर राजभर गंगा राजभर सहित सैकड़ों किसान मौजूद थे ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट